सात अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश से देश भर में बने नए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, केदारनाथ का दौरा टला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश आएंगे। यहां वे एम्स में बने ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही देश भर में बने नए प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान वो करीब दो घंटे ऋषिकेश में बिता सकते हैं।
इससे पहले चर्चा थी कि पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ भी जा सकते हैं। वहां वह शंकराचार्यजी की समाधि का लोकार्पण कर सकते हैं। अभी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक ही यह पूरा हो पाएगा। इसके बाद वह नवंबर माह के पहले सप्ताह केदारनाथ धाम जाएंगे। पीएम मोदी सात अक्टूबर की दोपहर 12 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। एम्स ऋषिकेश में अपराह्न करीब तीन बजे से कार्यक्रम शुरू होना है।





