पीएम मोदी ने उत्तराखंड में भरी हुंकार, बोले-14 तारीख को परिवारवाद और वंशवाद को रोकें, विकास की धारा को दें ताकत
गढ़वाली में शुरू किया संबोधन
नरेंद्र मोदी ने संबोधन गढ़वाली में शुरू किया। यहां की जनता का आभार किया। उन्होंने कहा कि चारधाम की रक्षक देवी मां धारी देवी व कमलेश्वर महादेव की पावन धरती का, मेरा दाणा सैणा, दीदी-भुलियों, भुला भौजियों तै मैरू प्रणाम। आशा करत, आप सब कुशल मंगल होला। जय बदरी विशाल। जय केदार।
कुछ इस तरह दर्शाया उत्तराखंड से लगाव
पीएम मोदी ने कहा कि जब वर्चुअल रैली होती है, पिछले दिनों वर्चुअल रैली के माध्मम से जब आपसे मिला। मैं दिल्ली में होता था, लेकिन मन उत्तराखंड के लिए ही भागता था। उन्होंने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथजी सच्ची इच्छा को पूरी कर ही देते हैं। उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और आपके दर्शन करने का सौभाग्य दिया। उत्तराखंड का हर नागरिक जानता है, मेरा इसल देवभूमि से नाता क्या है। लगाव कितना है। 2019 में चुनाव का आखरी दौर चल रहा था। मैं खुद काशी से चुनाव लड़ रहा था, वहां मतदान हो रहा था। मेरा मन कर गया, इस देवभूमि की माटी को माथे चढ़ाने का। बाबा केदार ने मुझे पुकारा मैं यहां चला आया। यहां चुनाव हो चुके थे। कारण ये देवभूमि के प्रति मेरी भक्ति और लगाव। ये वीर भूमि है। यहां से ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा, गढ़वाल की वीरांगना रानी कर्णावती, चौथकोट की तीलू रौतेली, सुमाड़ी के पंथ्या दादा, मलेथा के माधो सिंह भंडारी, ऐसे अनेक व्यक्तियों से प्रेरणा पानी वाली इस धरती को, यहां के लोगों को भी मैं आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं।
बेजेपी के घोषणापत्र पर की चर्चा
उन्होंने कहा कि कल ही उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। ये संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए यहां के युवाओं, महिलाओं, किसानों सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं। इसमें गरीब बहनो को ताकत देने का समाधान है। इसमें जिला मेडिकल कॉलेज या उसके जैसी सुविधा देने का इरादा है। कृषि भूमि सर्वेक्षण और बीमा में नई ड्रोन नीति लागू करके यहां के किसानों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मल्टीमोडल, लोजिस्टिक पार्क और मल्टीमोडल कार्गो टर्मिनल से उत्तराखंड में नए उद्योगों के लिए रोजगार के हजारों नए अवसरों को रास्ते खोलने का इरादा बीजेपी ने संकल्प लेकर व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धरोहर को बचाने, हैरिटेज टूरिज्म को गांव गांव पहुंचाने पर भी जोर है। उन्होंने कहा कि मैं धामी और उत्तराखंड के भाजपा की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
बिपिन रावत के बहाने कांग्रेस पर निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज गढ़वाल के वीर सपूत जनरल बिपिन रावतजी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही है। उन्होंने देश के लोगों को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है, बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। मेरे मन में एक गहरी दिक्कत हुई है। मुझे जिक्र इसलिए करना पड़ रहा है कि क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावतजी के कट आउट लगाकर उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते हैं कि सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है।
वोट के लिए करते हैं सेना का इस्तेमाल
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो ये लोग सेना पर सवाल उठाते रहे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर जाकर सेना से सबूत मांगे थे। इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी बहुत सियासत की थी। इसी कांग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावतजी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था। देश के शहीदों के लिए ये इन लोगों की नफरत है। आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की है।
सत्ता सुख तक सीमित है इनकी सोच
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिनकी सोच केवल सत्ता के सुख तक सीमित हो, वो बलिदान और देश सेवा का महत्व नहीं समझते। इतने सालों तक ये सत्ता में थे, लेकिन वन रैंक वन पेंशन को लेकर झूठ बोलते रहे। आंख में धूल झोंकते रहे। ये हमारी ही सरकार है, जिसने वन रैंक व पेंशन की व्यवस्था लागू की। ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम बना रही है। मैने एक बार पहले ही कहा था कि उत्तराखंड में चारधाम ही काफी नहीं है। चारधाम सदियों से है, हमारी प्रेरणा भी है, लेकिन उत्तराखंड में एक पांचवा धाम है सैन्यधाम। वीर सपूतों का धाम, वीर माताओं का धाम। उत्तराखंड का गौरव उन लोगों की समझ में नहीं आएगा, जो देश की सेना और शहीदों का मजाक उड़ाते हैं।
अटलजी के सपनों के अनुरूप किए काम
उन्होंने कहा कि जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आपके सपनों को पूरा करने का काम किया था। ये संकल्प उत्तराखंड के लोगों ने और भाजपा ने मिलकर पूरा किया था। उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के लिए सपने भी हमने मिलकर देखे थे। उत्तराखंड में आधुनिक इंफ्राटेक्चर हों, सड़कें हों, शिक्षा, स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं हों, आपका जीवन आसान बने, युवाओं का भविष्य बने। ऐसे अनेक संपल्प हमने मिलकर लिए थे।
डबल ब्रेक लगाकर कांग्रेस ने पीछे धकेला
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से इस प्रदेश की कमान कई साल के लिए उनके हाथों में चली गई, जिन्होंने हमेशा उत्तराखंड को अस्तित्व में आने से रोका था। उन्होंने हमारे इन सपनो को कुचलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार थी। तो उत्तराखंड में डबल ब्रेक लगाकर हर तरफ से पीछे धकेला। वर्ष 14 के बाद एक दिल्ली वाला ब्रेक हटा, लेकिन देहरादून वाला ब्रेक लगा था। तब उत्तराखंडवासियों ने 2017 में देहरादून वाला ब्रेक हटा दिया और डबल इंजन की सरकार काम में लग गई।
अब आ रही चारधाम की याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में जितना काम किया है, अब ब्रेक लगाने वालों को भी वही वादे करने पड़ रहे हैं, जो बीजेपी की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया। जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी चार धाम की याद नहीं आई। जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब याद क्यों आ रही है। क्योंकि उन्हें एक कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है। भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का हमारा संकल्प है, हमारा समर्पण है।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में हमने 2017 पुर्नविकास के काम शुरू किए। ज्यादातर परियोजनाएं पूरी हो गई है। बदरीनाथ धाम के विकास के लिए कई सौ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए। चारधाम प्रोजेक्ट के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से आल वेदर रोड बनाई जा रही है। गढ़वाल का बड़ा हिस्सा कवर होता है। इसका बड़ा लाभ पूरे गढ़वाल को भी मिलेगा। इसी तरह ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के बड़े प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में यात्रा सुगम होगी। पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। रोजगार बढ़ेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा भी बढ़ेगी। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हेली सर्विस शुरू की जा रही है।
केंद्रीय बजट से मिलेगा उत्तराखंड को लाभ
इस बार केंद्र सरकार जो बजट लेकर आई है, उसका भी बड़ा लाभ उत्तराखंड को मिलेगा। देश के पहाड़ी इलाकों में इस बार बजट में पर्वतमाला की घोषणा की गई है। इसके तहत पहाड़ों पर आवागमन के लिए रोपवे जैसी सुविधाओं का निर्माण होगा। जिस सीमावर्ती इलाकों को कांग्रेस ने सुविधाओं से वंचित रखा, उनके विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की जाएगी। किसानों के लिए गंगा के किनारे नेचरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उत्तराखंड को प्रकृति का असीम आशीर्वाद मिला है। ये लाभ आप तक तभी पहुंचेगा, जब दिल्ली से चलने वाली विकास की धारा को देहरादून से ताकत मिले। ऐसे लोग न आ जाएं जो विकास को ठप कर दें। वर्ना फिर उत्तराखंड पहले जैसा डूब जाएगा। जरूरी है कि 14 तारीख को बेईमानी और भ्रष्टाचार को ही रोक दें। आप वंशवाद और परिवारवाद को रोक दें।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की माताएं बहने जिस प्रकार से मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। मैं कभी निराश नहीं होने दूंगा, मैं जी जान से उनके लिए काम करता रहूंगा। उनका आशीर्वाद मुझे ऊर्जा देता है। पहले उत्तराखंड में माताओं और बहनों को सिर पर घड़ा रखकर कोसों दूर जाना पड़ता था। हमने जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया। आज उत्तराखंड में आठ लाख घरों तक पाइप से पानी पहुंच रहा है। इन्होंने दशकों तक ग्रामीणों को पत्थरों में पैदल चलने पर मजबूर किया। हमने पांच साल में इतनी सड़कें बनाई, जितनी उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक नहीं बनी।
ये आए तो रोक देंगे विकास कार्य
उन्होंने कहा कि इन्होंने लोगों को इलाज के अभाव में पलायन के लिए मजबूर किया। अटल बिहारी सरकार ने उत्तराखंड को एम्स दिया था। हमने नए अस्पताल दिए। नए मेडिकल कॉलेज दिए। हमारी डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड की पूरी सवा करोड़ की आबादी को अटल आयुष्मान के माध्यम से पांच लाख के इलाज की सुविधा दी है। हमने गरीबों को मुफ्त टीका दिया। कोरोनाकाल में हर गरीब को मुफ्त राशन दिया। हमारी सरकार बैंक खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर कर रही है। इससे ये बौखलाए रहते हैं। याद रखना है ये गलती से भी सत्ता में आ गए तो ये बीजेपी सरकार के सारे काम रोक देंगे। इसलिए 14 तारीख को हमारा संकल्प होगा, उत्तराखंड के विकास के लिए कमल का बटन दबाना। उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कमल का बटन दबाना। रोजगार और विकास के लिए कमल का बटन दबाना।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।