कंटीले तारों के पीछे खड़े बच्चों से मिले पीएम मोदी, बढ़े हाथ से नहीं मिलाया हाथ, कांग्रेस ने साधा निशाना, सोशल मीडिया यूजर्स के भी तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक राज्य के दौरे में हैं। इस दौरान उनकी एक फोटो और वीडियो बच्चों से मुलाकात की सामने आई है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, सोशल मीडिया में यूजर्स ने भी कड़े तंज कसे हैं। कारण है कि पीएम मोदी और बच्चों के बीच कंटीले तार की बाढ़ थी। ऐसे में बच्चे घायल भी हो सकते थे। यही नहीं बच्चे मोदी से हाथ मिलाने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन मोदी हाथों से तरह तरह के इशारे करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अपने निकट पहुंचे हाथों को छूने तक से उन्होंने परहेज किया। ऐसे में कांग्रेस कहां से पीछे रहती। कांग्रेस ने पीएम मोदी की फोटो के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर की। कहा कि राहुल से सीखो, जो बच्चों के साथ चले। उन्हें गोद में उठाया। बच्चों के जूते के लैस तक बांधे। वहीं, पीएम मोदी बच्चों को छूने तक से परहेज कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम ने बच्चों से किए सवाल
चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करना भी अपराध है। क्योंकि चुनावी दिशा निर्देश में बच्चों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचकर एक तरह से चुनाव प्रचार ही करते नजर आए। नियम और मर्यादाओं को तोड़ने में कई बार पीएम का नाम ही सबसे पहले आता है, जो कर्नाटक में देखा भी गया। हालांकि, अपने भाषणों में वे इसके उलट इसी तरह के आरोप विपक्ष पर लगाते हैं। मंगलवार दो मई को कलबुर्गी में रोड शो से पहले बच्चों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनके सवाल किया कि वे क्या बनना चाहते हैं। एक बच्चे ने डाक्टर तो दूसरे ने पुलिस वाला बताया। पीएम ने पूछा क्या आपका मन प्रधानमंत्री बनने का नहीं करता तो एक बच्चे ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी और बच्चों की मुलाकात पर निशाना साथा। साथ ही कई सवाल किए और पीएम से ही इसका जवाब मांगा। उन्होंने कंटीले तार के आर पार खड़े पीएम मोदी और बच्चों की फोटो पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्विट किया कि-पीएम मोदी कर्नाटक में बच्चों से मिले। ये अलग बात है कि बच्चे तार के पीछे खदेड़कर खड़े किए गए थे। एक राहुल गांधी हैं। दिल खोलकर बच्चों को ना सिर्फ गले लगाया, हाथ थामा, जूते के फीते बांधे। गोदी ही नहीं कंधे पर भी बिठाकर लाड किया। बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने और उनके साथ रम जाने में अंतर होता है। राहुल गांधी की नकल करना अच्छा है, पर उनके जैसी मोहब्त आप नहीं कर सकते मोदी जी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Headline: PM मोदी कर्नाटक में बच्चों से मिले
ये अलग बात है कि वो बच्चे तार के पीछे खदेड़ कर खड़े किए गये थे
और एक यह हैं राहुल गांधी!
दिल खोल कर बच्चों को ना सिर्फ़ गले लगाया, हाथ थामा, जूते के फ़ीते बांधे, गोदी ही नहीं कंधे पर भी बिठा कर लाड़ किया.
बच्चों के साथ फोटो… pic.twitter.com/FfgJe4aNqD
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 2, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कसे तंज
प्रसांत सिंह नाम के यूजर ने पूछा-कांटेदार तार क्यों। बच्चों को चोट लग सकती थी। टेलेंट बाबा नाम के ट्विटर हैंडर से लिखा गया-ये तो भारत और पाकिस्तान के बार्डर जैसा लग रहा है। अंशुलकार्नल नाम के यूजर ने तंज किया कि-गरीब बच्चों से झूठी हमदर्दी का नाटक भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। एक अन्य यूजर्स लिखते हैं कि कंटीले तारों के पीछे पीएम तक पहुंच रहे बच्चे किसी को इस बात की परवाह नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह एक अन्य यूजर्स लिखते हैं कि-बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए, लेकिन इस बात का जिक्र कोई नहीं कर रहा है। एक यूजर्स ने सवाल किया कि-ये भी बच्चे हैं, साहब राहुल गांधी जी कंधों पर बिठा रहे हैं, फिर आप तार के बीच में लाकर क्यों दूरी बना रहे हैं। वहीं, काग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की ओर से उठा गए सवाल पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पीएम मोदी राहुल गांधी एक सामान्य नेता नहीं, बल्कि देश के पीएम हैं, तो उन्हें सुरक्षा घेरे में रहना पड़ेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।