71 फीसद रेटिंग लेकर पीएम मोदी सबसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडन और बोरिस जॉनसन पिछड़े

13 विश्व नेताओं की इस सूची में मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर 66 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी 60 फीसद रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 43 फीसदी रेटिंग के साथ 6वें पायदान पर हैं। बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो का नंबर आता है, उन्हें भी 43 प्रतिशत रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को 14 प्रतिशत रेटिंग मिली है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 प्रतिशत रेटिंग के साथ 13वें और अंतिम पायदान पर हैं।
बता दें कि लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर महीने में भी टॉप स्थान पाया था। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के अग्रणी नेताओं की स्वीकृत रेटिंग पर नजर रखता है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGstJrS
Modi: 71%
López Obrador: 66%
Draghi: 60%
Kishida: 48%
Scholz: 44%
Biden: 43%
Trudeau: 43%
Morrison: 41%
Sánchez: 40%
Moon: 38%
Bolsonaro: 37%
Macron: 34%
Johnson: 26%*Updated 01/20/22 pic.twitter.com/nHaxp8Z0T5
— Morning Consult (@MorningConsult) January 20, 2022
मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ताजा रेटिंग 13 से 19 जनवरी 2022 के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। रेटिंग हर देश के वयस्क नागरिकों के सात दिन के औसत सर्वे पर आधारित है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों की संख्या हर देश के हिसाब से अलग-अलग होती है। मई 2020 में भी इस वेबसाइट ने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत रेटिंग दी थी, जो कि मई 2021 में गिरकर 63 प्रतिशत रह गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
innocent/ Idiots Don’t understand the mechanism of such propaganda !
Its online poll where Bonded labour of I T Cell / CYBER CELL ( Established by BJP / RSS affiliated organisations. mastermind is Amit shah ) and many andbhakts अंडभक्त Bombard the polling counters. Even then number of votes are no mote than two three thousands or so !
It may be a paid and fraudulent event sometimes.