आपदा प्रभावित उत्तराखंड की उपेक्षा कर रहे पीएम मोदीः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकारों पर उत्तराखंड में आपदा के मामले को लेकर की जा रही उपेक्षा को लेकर सवाल उठाए। साथ ही राज्य में आपदाओं के कारण हुई जनहानि व धन हानि पर तत्काल श्वेत पत्र जारी करने की मांग राज्य सरकार से की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जून महीने से ही उत्तराखंड में आपदाओं का दौर शुरू हो गया था। कांग्रेस ने तभी राज्य सरकार को चेता दिया था कि बड़ी आपदाओं के लिए राज्य की सरकार तैयार रहे। प्रदेश के आपदा प्रबंधन तंत्र को चुस्त दुरुस्त करते हुए अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दे। इसके बावजूद जुलाई, अगस्त आते आते पूरे राज्य को आपदाओं ने घेर लिया। यमुनोत्री केदारनाथ धामों में चट्टानें और बोल्डर गिरने, बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा में वाहन गिरने से लोगों की मौत हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके साथ ही केदारनाथ में पांच हेली दुर्घटनाओं में भी लोगों की जान गई, किंतु राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पंगु बना रहा। धस्माना ने कहा कि पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली व हर्षिल में जो भयंकर आपदा आई, उसने वर्ष 2013 के आपदा के जख्म हरे कर दिए। इस बार भी बड़ी जन हानि हुई। पूरा धराली तबाह हो गया। पौड़ी के अनेक क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं में अनेक लोगों की मौत हुई। बड़े पैमाने पर लोगों के घर और दुकानें खत्म हो गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि चमोली के थराली देवाल और रुद्रप्रयाग जिले के अनेक क्षेत्रों में बादल फटने व भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई। लोगों की जान चली गई। शनिवार को उत्तरकाशी जिले के नौगांव में बदल फटने की घटना से व्यापक तबाही हुई। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, अल्मोड़ा तथा नैनीताल में भी अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वोट के लिए याद आते हैं बदरीनाथ और केदारनाथ, अब कहां हैं पीएम
कांग्रेस के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देश के किसी भी कोने में चुनाव होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान केदारनाथ के मंदिर आ कर उसका दुनिया भर में प्रचार करवाते हैं। ताकि हिन्दू वोट बीजेपी के पक्ष में लामबंद हो जाए। आज जब केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री चारों धामों पर आपदा का संकट आया है तो तब पीएम मोदी को उत्तराखंड, बाबा केदार और मां गंगा की याद नहीं आ रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा तो छोड़िए, उन्होंने अब तक आपदाग्रस्त उत्तराखंड के लिए कोई अंतरिम आर्थिक पैकेज घोषित नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य में आज सभी प्रमुख सड़कें राष्ट्रीय राज मार्ग राज्य राज मार्ग राज्य की अधिकांश संपर्क मार्ग ध्वस्त पड़े हैं। किन्तु प्रदेश में आपदा प्रबंधन विभाग खुद ही वेंटिलेटर पर सांसें गिन रहा है। प्रदेश में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान इस आपदा में गंवाई और हजारों लोग बेघरबार हो गए। हजारों के व्यापार खत्म हो गए। वहीं, सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं। वो देहरादून में सायरन बजा कर मनोरंजन कर रही है। अच्छा ये होता कि सीएम को अपने प्रभाव का इस्तेमाल राज्य हित में करते हुए प्रधानमंत्री का दौरा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में करवाना चाहिए था। उनसे राज्य के लिए कम से कम पच्चीस हजार करोड़ का अर्थिक सहायता पैकेज घोषित करवाना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।