खुद विदेशी धरती पर भारत का अपमान करते रहे पीएम मोदी, चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है बीजेपीः राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को बदनाम करने वाले बीजेपी के बयानों का भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद कहा है कि पिछले 60-70 सालों में कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने यह कहकर हर भारतीय और उनके दादा-दादी का अपमान किया है कि भारत ने एक दशक खो दिया है और यह सब उन्होंने विदेशी धरती पर ही कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में बीजेपी के उन आरोपों को पलटवार कर रहे हैं, जिसमें उनपर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा की तुलना तीन दशक पुरानी बीजेपी की रथ यात्रा से की। उन्होंने कहा बीजेपी की भी रथ यात्रा थी। इनमें एक अंतर है। उस यात्रा का केंद्र एक रथ था, जो राजा का प्रतीक है। हमारा रथ लोगों को जुटा रहा था और गले लगा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरएसएस और बीजेपी को हराने की जरूरत
राहुल ने यह भी कहा कि आरएसएस और बीजेपी को हराने की जरूरत लोगों के मन में गहराई तक बैठ गई है। भारत जोड़ो के दौरान कई दृष्टिकोण थे. इस यात्रा में बहुत अंडर करंट था। उन्होंने कहा कि हम संस्थागत ढांचे से लड़ रहे हैं। आरएसएस और बीजेपी ने उन संस्थानों (जांच एजेंसी) को अपने कब्जे में ले लिया है, जिन्हें तटस्थ रहना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम उम्मीदवार को लेकर बोले राहुल
राहुल से जब यह पूछा गया कि क्या आप अगले पीएम उम्मीदवार होंगे? इस पर उन्होंने कहा इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। सेंट्रल आइडिया भाजपा और आरएसएस को हराना है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कैंब्रिज लेक्चर में उन्होंने कभी कुछ भी गलत नहीं कहा है। बीजेपी को चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना पसंद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।