कोविड-19 के प्रति लापरवाही को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, नए मंत्रियों अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के प्रति लापरवाही को लेकर चंता जताई। जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, उस पर कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।
पूर्ववर्ती मंत्रियों के अनुभवों से सीखें
सूत्रों की मानें तो बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया। नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं।
समय पर पहुंचे कार्यालय
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को मंत्रालय के काम में लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने नए मंत्रियों को मीडिया में अनावश्यक बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी। कहा कि आपका काम चमकना चाहिए। दिखना चाहिए। इसलिए बेवजह बयानबाजी से बचें।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ रुपये का इमरजेंसी रिस्पॉन्स पैकेज मंजूर किया गया है। मंडाविया ने कहा कि एक नए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के लिए 23,123 करोड़ रुपये कैबिनेट ने अप्रूव किए हैं। इसमें से 15,000 करोड़ केंद्र और 8000 करोड़ राज्य आवंटित करेंगे। मनसुख मंडाविया ने इस रिस्पॉन्स पैकेज के बारे में बताते हुए कहा कि 736 जिलों में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट सेटअप होगा। 20000 आइसीयू (ICU) बेड तैयार किए जाएंगे। बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इस पैकेज के तहत मेडिसिन्स का बफर स्टॉक भी तैयार होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।