आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे करने आए पीएम मोदी, एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाए, बैठक कर वापस लौटे, उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये

उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकल पाए। उन्होंने एयरपोर्ट में ही उत्तराखंड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक की। आपदा प्रभावितों को भी शासन और प्रशासन मौके पर लेकर पहुंचा, जहां पीएम ने उनसे बात की। ऐसे में कार्यक्रम पहले से तय था कि पीएम को प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा नहीं करना है। क्योंकि हवाई दौरे के लिए मौसम की खराबी बताया गया, लेकिन सवाल ये भी उठता है कि राज्य के दूर दराज के जिलों से एकाएक आपदा प्रभावित पीएम से मिलने कैसे पहुंच गए। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बृहस्पतिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे पीएम मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। यहां से उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हवाई दौरा रद्द कर दिया गया। वैसे भी देहरादून से पर्वतीय इलाकों का हवाई सर्वे के लिए जाने के लिए काफी देरी हो चुकी थी। इस पर पीएम ने एयरपोर्ट में ही प्रभावितों से मुलाकात की। पहले से ही तय कार्यक्रम के मुताबिक, एयरपोर्ट पर ही रुद्रप्रयाग जिले, उत्तरकाशी के धराली, चमोली के थराली, बागेश्वर, पौड़ी के आपदा प्रभावितों को लाया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रभावितों ने तबाही की पूरी तस्वीर उनके सामने रखते हुए अपनी परेशानियां साझा की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राहत मानकों में शिथिलता बरतते हुए राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सभी पीड़ितों से आमने-सामने बातचीत की और उनकी पीड़ा गंभीरता से सुनी। उन्होंने अपनी कुर्सी पीड़ितों के पास लगाई और गांव में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी जानी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 आपदा प्रभावितों और 57 आपदा वीरों से राज्य अतिथि गृह में संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों की ताजा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर राज्यपाल ले.ज. (सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा राज्य के सांसदों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धराली, थराली सहित राज्य के आपदा प्रभावित अन्य क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव अभियानों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रयासों की सराहना की और राहत बचाव कार्यों में जुटे राज्य व केन्द्र सरकार के संगठनों के कार्मिकों से भेंट कर उनके अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाने के साथ ही समुचित मदद का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आपदा से हुई क्षति तथा प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के अभियान पूरी तत्परता एवं क्षमता के साथ संचालित करने में केन्द्र सरकार के संगठनों से भरपूर सहयोग मिला है। इसके चलते प्रभावितों तक त्वरित गति से समुचित राहत पहुंचाना संभव हो सका। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन एवं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ आदि उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज की घोषणा के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने में राज्य सरकार पूरी क्षमता के साथ प्रयास कर रही है। इस कार्य में पहले ही दिन से ही केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उत्तराखंड आकर, आपदा पीड़ितों का दुःख-दर्द साझा किया है। राज्य के प्रति आत्मीयता व संवेदनशीलता के लिए प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।