पीएम मोदी ने फिर किया विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला, कहा-ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम पर जोरदार हमला बोला। हालांकि, केंद्र की कई योजनाओं में भी इंडिया शब्द का प्रयोग किया गया है। जैसे खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि। वहीं, विपक्षी गठबंधन के शार्ट फार्म नाम इंडिया से पीएम मोदी की परेशानी साफ झलक रही है। उन्होंने इस नाम पर जोरदार हमला होला। संसद के मानसून सत्र में मणिपुर पर संग्राम जारी है। गतिरोध दूर करने के लिए आगे की रणनीति बनाने में सरकार जुटी है। इसी को लेकर आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा। कहा कि केवल इंडिया नाम लेने से कुछ नहीं होता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था। इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है। सत्र के तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज चौथा दिन है और लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा, वहीं राज्यसभा में भी लगातार हंगामा हो रहा है। मणिपुर पर चर्चा के नियम और प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर पेच फंसा हुआ है। विपक्ष संसद के अंदर प्रधानमंत्री से बयान की मांग पर अड़ा है तो सरकार का कहना है कि इस मामले पर गृह मंत्री बयान देंगे ना कि प्रधानमंत्री। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा पेच चर्चा के नियम को लेकर है। विपक्ष चाहता है कि चर्चा नियम 267 के तहत हो, जिसमें लंबी चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान है। वहीं, सरकार 176 के तहत चर्चा को तैयार है। सरकार को डर है कि यदि 267 के तहत वोटिंग कराई गई तो राज्यसभा में बीजेपी की कमजोर हालत का पता सबको चल जाएगा। ऐसे में सरकार अल्पकालिक चर्चा को तैयार है, जिनमें वोटिंग का भी प्रावधान नहीं होता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, कल सरकार की तरफ से संसद में बने डेडलॉक को खत्म करने की पहल की गई और कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की गई। बीजेपी संसदीय दल की आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इधर, सरकार को घेरने को लेकर आज नए गठबंधन INDIA के नेताओं की भी एक बैठक हुई। ये बैठक राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ़्तर में हुई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।