Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 29, 2026

पीएम मोदी ने नैनीताल और उधमसिंह नगर के मतदाताओं को किया वर्चुअल संबोधित, यूनिवर्सिटी के बहाने कांग्रेस पर किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैनीताल और उधमसिंह संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभाओं की जनता को वर्चुअल संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैनीताल और उधमसिंह संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभाओं की जनता को वर्चुअल संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ कांग्रेस के घोषणापत्र मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर सियासी हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की नीति बताया। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक ने उत्तराखंड की जनता को सालों तक लूटा तो दूसरे ने यहां जनता को कोरानाकाल के दौरान बेसहारा छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा। अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा। और आप को पता है कि नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। कहा कि इस चुनाव में कुछ और विपक्षी दल भी हैं। कुछ दल ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली, तो कुछ उत्तराखंड को तबाह करने आए हैं। उत्तराखंडियों को कोरोना काल में दिल्ली से निकाल दिया गया था। ये लोग वोट मांगने आए हैं। कांग्रेस की नीयत व निष्ठा का अनुमान इनके कैंपेन व नारों से लगाया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ये दशकों तक सत्ता में रहे। इनके नेता सैरसपाटे के लिए आते थे। टूरिज्म, चारधाम की याद नहीं आई इन्हें। उप्र में भी सालों इनकी सरकार रही। तब भी केदार, बदरी, गंगोत्री यमुनोत्री की याद नहीं आई। इनकी डिक्शनरी में ये नाम ही नहीं थे। इन्हें कनेक्टिविटी का दर्द नहीं याद नहीं आया। पलायन को नहीं समझा। उत्तराखंड सरकार चार धाम को भव्य व दिव्य बना रही है। आलवेदर रोड से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये कह रहे हैं कि हम चार काम करेंगे। मैं बताता हूं इनके चार काम क्या होंगे। ये जो भी करेंगे एक ही परिवार के लिए करेंगे। भ्रष्टाचार करेंगे। तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे और चौथा का योजनाओं को दशकों तक लटकाकर अपनी जेब भरेंगे। देश को वोट बैंक के हिसाब से बांटते रहे हैं और रहेंगे। मैं इनके इनके चारों कामों का पूरा चिट्ठा लाया हूं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से मेरा विशेष नाता रहा है। जब गुजरात का सीएम, संगठन में था तब भी और उससे पहले भी मेरी एक जिंदगी थी। मैं आज आपके लिए यहां बैठा हूं। आपके लिए करूंगा कि नहीं। अगर बीच में रोड़े अटकाने वाले आ गए तो मैं कैसे काम करूंगा। इस चुनाव में गलती मत करना।
उन्होंने कहा कि 2007 से 2014 में उत्तराखंड के कांग्रेस के एक रसूखदार नेता यहां मंत्री थे। परिवार की सेवा में लगे थे। उस समय इन्होंने सड़क बनाने को सिर्फ 2800 करोड दिए। हमने सात साल में सड़कों के लिए 33 हजार करोड़ से अधिक दिए। आप बताइये हमने दस गुना से ज्यादा दिया। यूपीए की 10 साल में पीएम ग्राम योजना के तहत 7800 किमी सड़क बनी। मैं तो उत्तराखंड में रहा हूं। यहां सड़क की जरूरत समझता हूं। हमने सात साल में साढे़ तेरह हजार किमी सड़कें बनाईं। अब इन्हें चार धाम का नाम याद आ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ में रेल बड़ा सपना होता है। सरकार कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बना रही है। मैं आपके बीच से निकला हूं। जब हमारी सरकार आई थी उससे पहले इस रेल लाइन के लिए उन्होंने सिर्फ चार करोड़ रुपये खर्च किए थे। हिसाब बहुत लंबा है। मैंने सिर्फ उदाहरण दिया। क्या ऐसे लोगों को उत्तराखंड की बागडोर दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन दिल में उत्तराखंड है। वोट देने जाएंगे तो याद रखिएगा। नैनीताल के पर्यटन को गति मिलेगी। आधुनिक इंफ्रा को बजट में बल मिला है। पर्वत माला प्रोजेक्ट से हमारी सडकें और आधुनिक होने वाली हैं। रोपवे से जुड़ेंगे तो रोजगार भी मिलेगा। नैनीताल के हनुमान गढ़ी को रोपवे से जोड़ेंगे, रीठासाहिब भी जुड़ेगा। नकारात्मक सोच में डूबी कांग्रेस पूरी ताकत से पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है। हम आगे जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ये देवभूमि में क्या कर रहे हैं। ये जिस यूनिवर्सिटी की बात सीना ठोक करके कर रहे हैं, इनकी हिम्मत तो देखिए। यह तुष्टिकरण की राजनीति है। कश्मीर को क्या बना दिया था इन्होंने। हमने हर संप्रदाय का ख्याल रखा है। डिजिटल यूनिवर्सिटी बना रहे हैं हम। उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। बड़े शहरों में जाने की मजबूरी नहीं होगी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *