सेना में भर्ती के लिए देशभर के युवाओं के साथ खिलाड़ियों को भी मौका, उत्तराखंड के दो जिलों में हैं भर्ती रैलियां
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार और अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सेना भर्ती रैलियों का आयोजन होने जा रहा है। इन रैलियों के लिए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इन रैलियों में देश के अन्य राज्यों को युवाओं को भी मौका मिलेगा। रैली में शामिल होने वाले युवाओं को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी।
20 दिसंबर से पौड़ी जिले के कोटद्वार भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित भर्ती रैली के लिए गढ़वाल रायफल्स रेजीमेंटल सेंटर के कौडिया स्थित पैंस से सटे काशीरामपुर तल्ला में खोह नदी किनारे मैदान में इस रैली का आयोजन किया जाएगा। अभी तक इस रैली के लिए 46 हजार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
वहीं, कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में 28 दिसंबर से भर्ती रैली का आयोजन होगा। भर्ती रैली में शहीद व वीरांगनाओं, दत्तक, भूतपूर्व व सेवारत सैनिकों के पुत्रों के साथ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय टीम में राज्य स्तर पर अव्वल खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। पहले दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चम्पावत व बागेश्वर के युवा दौड़ में भाग लेंगे। भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को 48 घंटे पूर्व कोविड जांच का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
28 से 31 दिसंबर तक चलने वाली यूनिट हेड क्वार्टर कोटा भर्ती रैली में देश भर के युवा भाग ले सकेंगे। केआरसी से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को सैनिक जीडी के लिए पिथौरागढ़, चम्पावत व बागेश्वर, 29 को अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल, 30 को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान व पूर्वोत्तर राज्यों के अहीर, राजपूत, नागा व 31 दिसंबर को सभी राज्यों के खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। तीन जनवरी से दस्तावेजों की जांच होगी। 12 को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 28 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी।
उत्तरकाशी से रैली में जाने वाले युवाओं को कोरोना परीक्षण की सुविधा
भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवाओं को कोविड रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। उत्तरकाशी से कोटद्वार रैली में जाने वाले युवाओं के लिए उत्तरकाशी प्रशासन ने कोविड टैस्ट कराने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएमओ को भर्ती कैंप में जाने वाले युवाओं का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराने की व्यवस्था करने को कहा है। इस पर सीएमओ ने युवाओं से अपील की है कि अभ्यर्थी 17 दिसंबर को कोविड टेस्ट करा लें। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के गंगा वैली वाले अभ्यर्थियों का टेस्ट जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में होगा। वहीं, यमुना वैली वाले अभ्यर्थियों का टेस्ट उनकी सुविधानुसार सीएससी बड़कोट एवं पुरोला में होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।