Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 16, 2025

कमरों में लगाएं ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे, वातावरण रहेगा शुद्ध, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

घर में गमलों पर पौधे लगाने से जहां घर की सुंदरता बढ़ जाती है, वहीं ये फायदेमंद भी साबित होता है। पौधों से घर और आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही हमारी सेहत भी दुरुस्त रहती है। कई ऐसे पौधे भी हैं, जो बहुत ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं। इन पौधों में तो कई 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ते हैं। हम यहां इसी तरह के पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं और गमलों की खूबसूरती पर भी चार चांद लगा देते हैं। ऐसे पौधों को गमलों में लगाने की सलाह अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा की तरफ से भी दी गई है। नासा ने उन प्‍लांट्स के बारे में बताया है, जिन्‍हें आप अपने कमरे में रख सकते हैं। ये प्लांट्स बिना खर्चे के आपके लिए रोजाना शुद्ध ऑक्‍सीजन मुहैया कराते रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एरेका पाम
सभी प्‍लांट्स में एरेका पाम वो पौधा है जो वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड को लेता है और फिर ऑक्सीजन छोड़ता है। यह प्‍लांट आसपास हवा में मौजूद खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोलुइन को ऑब्‍जर्व कर लेता है। इस प्‍लांट की खासियत है कि यह हल्‍की रोशनी और कम पानी में भी उग जाता है। नासा के मुताबिक अगर आपके घर में कंधे के बराबर चार एरेका प्‍लांट हो तो काफी बेहतर रहता है। आप इसे अपने लिविंग रूम में रख सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्‍नेक प्‍लांट
कुछ लोग इसे सास की जुबान के तौर पर भी बुलाते है। इस पौधे की खासियत यह है कि यह रात के समय में भी ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करता है। साथ ही यह पौधा बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, ट्रिक्‍लोरो, जाइलीन, टोलुइन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्‍जर्व कर लेता है। स्‍नेक प्‍लांट को आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं। ये पौधा खिड़की से आने वाली सूरज की रोशनी में भी काफी अच्छे से उग जाता है। इसे हफ्ते में बस एक बार पानी देने की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मनी प्‍लांट
मनी प्‍लांट वो पौधा है जो बहुत कम रोशनी में भी ऑक्‍सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है। नासा की मानें तो मनी प्‍लांट बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्‍जर्व करने की क्षमता रखता है। हालांकि, मनी प्लांट को अक्‍सर बच्‍चों और पालतू जानवरों से दूर रखने के लिए कहा जाता है। माना जाता है कि ये पौधा बच्‍चों के लिए जहरीला होता है। अगर गलती से बच्‍चे या जानवर इसे खा लेते हैं तो फिर उल्टी-दस्त, मुंह और जीभ पर सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं। मनी प्‍लांट को आप अगर हफ्ते में एक बार भी पानी देंगे तो भी यह बढ़ता रहेगा। इस पौधे को आप किसी भी कमरे में रख सकते हैं। हां इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर ही रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गरबेरा डेजी
गरबेरा डेजी को एक खूबसूरत होम प्लांट्स में माना जाता है। इस पौधे को कई लोग सजावट के तौर पर प्रयोग करते हैं। इस पौधे की खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन बना सकता है। नासा की एक रिसर्च के मुताबिक यह पौधा वातावरण से बेनजेन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को ऑब्‍जर्व कर लेता है। इस पौधे को डायरेक्‍ट सन लाइट की जरूरत होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां इसे कुछ घंटे तक सीधी धूप मिल सके। आपको इसे नियमित तौर पर पानी देने की जरूरत है, क्‍योंकि अगर इसकी मिट्टी नम नहीं होगी तो फिर यह ठीक तरह से पनप नहीं पाएगा। इस प्‍लांट को आप बेडरूम में खिड़की के पास रख सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चाइनीज एवरग्रीन
यह पौधा आपको लगभगर हर किसी के घर में मिल जाएगा। धीरे-धीरे बढ़ने वाले यह पौधा 18-27 डिग्री सेल्सियस के बीच अच्छी तरह पनपता है। यह कम रोशनी में भी पनप सकता है। इनकी अधिकतम ऊंचाई 3 फीट होती है। बड़ी-बड़ी पत्तियों वाला यह पौधा वातावरण से बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्‍जर्व कर लेता है। इसे रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं है। पालतू जानवरों के लिए यह जहरीला हो सकता है। इसलिए उनसे बचाकर रखें। आप इसे लिविंग रूम में रख सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्पाइडर प्लांट
इस पौधे को रिबन प्लांट के नाम से भी जानते हैं। इस पौधे की ऊंचाई करीब 60 सेंटीमीटर या दो फीट तक होती है। यह पौधे 2 डिग्री सेल्सियस तक की ठंड को भी सह लेते हैं। मगर नासा ने इनके लिए सबसे अच्छा तापमान 18 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस तक बताया है। ​​​ स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी गैसों को ऑब्‍जर्व कर लेते हैं। स्पाइडर प्लांट को हफ्ते में एक बार पानी देने की जरूरत होती है। इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि अगर मिट्टी नम है तो आप एक-या दो दिन बाद ही पानी दें। इसे आप अपने लिविंग रूम या फिर बेडरूम में सजा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलोवेरा
एलोवेरा वो पौधा है जो आपको अक्‍सर किसी न किसी के घर की बालकनी पर या फिर छत पर मिल जाएगा। इस पौधे से निकलने वाला जेल न सिर्फ किचन में काम आता है, बल्कि यह ब्‍यूटी केयर का भी खजाना है। आयुर्वेद में इसके कई औषधीय फायदों का जिक्र है। इसकी पत्तियां आसपास के वातावरण से वार्निश, फ्लोर वार्निश और डिटर्जेंट्स में पाए जाने वाले बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्‍जर्व कर लेती हैं. एलोवेरा धूप में यह अच्छी तरह पनपता है. इसे पानी देने की भी ज्‍यादा जरूरत नहीं होती है। इसे आप ऐसी किसी भी जगह रख सकते हैं जहां पर धूप आती हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ब्रॉड लेडी पाम
इस प्‍लांट को बैम्बू पाम के नाम से भी जाना जाता है। ये वो रूम प्‍लांट है जो क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में पाए जानी वाली गैस अमोनिया को सोख लेता है। यह पौधा आसपास के वातावरण से बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को भी कम करता है। यह न सिर्फ हवा को तो साफ करता ही है साथ ही साथ उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है। यह पौधा 4 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ सकता है। सीधी धूप से इसके पत्तों का रंग फीका पड़ जाता है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां पर छांव हो। गर्मियों में इसे पानी देना जरूरी है, बल्कि इसे रोजाना पानी देना पड़ता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ड्रैगन ट्री
इस प्‍लांट को रेड-एज ड्रैसेनिया भी कहते हैं। यह हमेशा हरा-भरा रहने वाला पौधा है। यह पौधा बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को सोख लेता है। इस पौधे को सूरज की रोशनी की भी जरूरत होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह भी रखा जा सकता है जहां धूप आती हो। पानी इसकी मिट्टी में नमी के हिसाब से दे सकते हैं। आप इस पौधे को बालकनी या लिविंग रूम में ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां धूप आती हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीपिंग फिग
यह पौधा महारानी विक्टोरिया के समय से ही काफी पसंद किया जाने वाला रूम प्लांट है। प्राकृतिक अवस्था में यह 20 मीटर तक ऊंचे हो सकते हैं। दरअसल, इनके तनों से ही जड़ें निकलने लगती हैं, जब यह जड़ लटकते हुए जमीन तक पहुंच जाती हैं तो खुद एक अतिरिक्त तना बन जाती है। इसकी पत्तियां नीचे लटकती हुई ऐसी दिखती हैं जैसे आंसू टपक रहे हों। इसलिए इसे वीपिंग ट्री नाम दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यह पौधा भी घर की हवा में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोलुइन को सोख लेता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड को तेजी से ऑब्‍जर्व करके ऑक्सीजन रिलीज करता है। गमले या जमीन में इसकी जड़ें बहुत तेजी से फैलती हैं। यह बगीचे या मिट्टी के गमले को नुकसान पहुंचा सकती है। पालतू जानवरों को इस पौधे से एलर्जी हो सकती है. यह पौधा मतौर पर सर्दियों में सूख जाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page