सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराया पिकअप वाहन, आठ की मौत, 21 घायल
सड़क किनारे खड़े डस्ट से भरे खड़े माजदा वाहन से लोगों से भरा पिकअप वाहन टकरा गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार की देर रात करीब 12 बजे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरैया गांव के पास हुआ। हादसे में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार की हालत गंभीर है और उन्हें रायपुर के एम्स रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज बेमेतरा और सिमगा के सीएचसी में चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, पथर्रा गांव से तिरैया जन्मोत्सव (छट्ठी ) के कार्यक्रम में ग्रामीण गए हुए थे। देर रात 12:00 बजे तिरैया से वापस गांव लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 30 कठीया के पास सड़क में डस्ट से भरे खड़े माजदा वाहन में पिकअप वाहन टकरा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 8 मृतकों में पांच महिलाएं व तीन बच्चे शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा व एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने भी देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।