दूसरों की मदद करने वाली समाजसेविका को रास्ते से उठाया, फिर चलती कार में किया गैंगरेप, जंगल में छोड़कर हुए फरार
एक ग्रुप के जरिये दूसरों की मदद करने वाली समाजसेविका के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई। बताया जा रहा है कि एक गांव में महिलाओं से मुलाकात के बाद जब वह वापस घर लौट रही थी, तो उसका अपहरण कर लिया गया।

घटना बिहार के जमुई की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता एक गांव की रहने वाली हैं। वह महिलाओं के एक ग्रुप के जरिए लोगों की मदद करने का काम करती है। पीड़िता एक गांव में महिलाओं से मुलाकात के बाद अपने घर लौट रही थी। इस दौरान उसे देर शाम हो गई थी। जब महिला चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के जरूआडीह मोड़ के करीब ऑटो से जैसे ही उतरी, वहां पर एक कार में सवार आरोपियों ने उसे जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। तभी उसे एक जंगल की तरफ ले गए और चलती कार में दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोप माधोपुर गांव निवासी राकेश साव, मनोज साव तथा गादी निवासी जितेंद्र वर्मा पर है।
इसके बाद महिला का जंगल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। फिर पीड़िता किसी तरह देर रात अपने घर पहुंची। सोमवार को अपने परिजनों के साथ मुख्यालय स्थित महिला थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। महिला थानाध्यक्ष मधुमालती आजाद ने बताया कि एक महिला द्वारा तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जिसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।