हिमालयन हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने किया बेमिसाल काम, 1100 ग्राम के नवजात का आपरेशन कर दिया जीवनदान

डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि नवजात की प्रारंभिक जांचों के बाद पाया गया कि उसकी आहार नली अविकसित होने के साथ सांस लेने की नली से भी जुड़ी हुई थी। इस बीमारी को इसोफेजिअल अट्रेजिया (विद ट्रेकियो-इसोफजिअल फिस्चुला) कहते हैं। इसका एकमात्र इलाज ऑपरेशन ही है। डॉ.संतोष ने बताया कि हालांकि नवजात प्री-मैच्योर होने व वज़न अत्यंत कम होने की वजह से ऑपरेशन बेहद जटिल था। परिजनों की सहमति के बाद डॉ. संतोष कुमार व डॉ. शाल्विका, एनेस्थीसिया से डॉ. राजीव भंडारी व डॉ. दीप्ति और नर्सिंग ऑफिसर आशा नेगी की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन सफल रहा और करीब 10 दिनों के बाद सुजाता अब खुश थी क्योंकि अब उसका बेटा दूसरे नवजात बच्चों की भांति दूध पी पा रहा था। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ.विजय धस्माना व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने सर्जरी में शामिल पूरी टीम को बधाई दी है।
एनआईसीयू टीम का योगदान महत्वपूर्ण
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के डॉ.संतोष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद का समय भी चुनौतियों से भरा रहा। नवजात को वेंटीलेटर पर रखकर उसे नसों के माध्यम से पोषण देना था, जब तक कि वो मुंह से दूध पीने के लायक न हो जाए। ये ज़िम्मेदारी नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. राकेश, डॉ.सनोबर व एनआईसीयू की टीम ने पूरी की।
क्या है इसोफेजिअल एट्रेजिया ?
ये एक जन्मजात संरचनात्मक दोष है, जिसमें भोजन की नली का पूर्ण व समुचित विकास नहीं होता है। ज्यादातर मामलों में ये अविकसित नली सांस लेने की नली से भी जुडी हुई होती है। इसे ट्रेकियो-इसोफजिअल फिस्चुला कहते हैं। परिणामस्वरूप बच्चा दूध नहीं पी पाता है। जबरदस्ती मुंह में दूध डालते रहने से ये दूध सांस की नली में चला जाता है जिससे न सिर्फ निमोनिया हो जाता है बल्कि ये जानलेवा भी हो सकता है। इसका एकमात्र विकल्प जल्द से जल्द ऑपरेशन ही है। ऑपरेशन में भोजन की नली को सांस की नली से अलग करके व् उसके सिरों को जोड़ कर सामान्य नली बने जाती है। बच्चे का वज़न 2.5 किलोग्राम या अधिक होने पर इस ऑपरेशन की सफलता दर 95-100 फीसदी है परन्तु वज़न कम होने की स्थिति में ये दर काफी कम हो सकती है। प्री-मैच्योर बच्चों में ये खतरा और भी बढ़ जाता है क्योंकि उन्हें आमतौर पर वेंटिलेटर पर रखना ही पड़ता है। हालांकि ऑपरेशन के पश्चात ये बच्चे अन्य किसी भी बच्चे की तरह सामान्य जीवन जीते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।