उत्तराखंड पुलिस की शारीरिक दक्षता को लगी गर्मी, उप निरीक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई
उत्तराखंड पुलिस की शारीरिक दक्षता में गर्मी ने अडंगा लगा दिया। कारण ये है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुलनायक एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 जून से होनी थी। अब ये परीक्षा दो सितंबर, 2024 से आयोजित की जाएगी। इसका कारण गर्मी बताया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। कई बार राजधानी देहरादून का तापमान तो 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा। ऐसे में वर्तमान में हो रही अधिक गर्मी के कारण के कारण ही परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि, गर्मी हो या फिर सर्दी, पुलिसकर्मियों को हर वक्त किसी भी विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यही नहीं, गर्मियों में खेल भी होते हैं। उत्तराखंड राज्य जूनियर अंडर -18 और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ जून 2024 से देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निर्धारित मानकों को पूरा करेगा, उनका सलेक्शन 15 से 17 जून को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 27 से 30 जून को पंचकूला हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। ऐसे में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा को गर्मी के चलते आगे सरकाना कुछ अजीब लगता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के अनुरोध को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए उपरोक्त शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा को दिनांक 02 सितंबर, 2024 से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।