ग्राफिक एरा में 9/11 टेरर अटैकिंग की लगाई गई फोटो प्रदर्शनी, तस्वीरों में आतंकवाद के खिलाफ एक होने का संदेश
देहरादून में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में चल रही 9/11 टेरर अटैक की फोटो प्रदर्शनी में दूसरे दिन आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और लोकप्रिय कन्ट्री म्यूजिक सिंगर बॉबी कैश पहुंचे।
20 साल पहले अमरिका में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद आज फिर अफगानिस्तान में वैसी ही शक्तियां
सक्रिय हैं। आज जरूरत है कि पूरा विश्व एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लें। 9/11 के समय कमल शर्मा घटनास्थल के बेहद करीब थे। वह पूरे दिन इस दर्दनाक हादसे की फोटो खींचते रहे। प्रदर्शनी में लगी सभी
तस्वीरें कमल शर्मा ने फिल्म रोल कैमरे से ली थी। जिन्हें काफी मेहनत के बाद वापस रिस्टोर किया गया है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय और अंग्रेजी समाचार पत्र गढ़वाल पोस्ट के साथ मिलकर करा रहा है। गढ़वाल पोस्ट के संपादक और संस्थापक सतीश शर्मा, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय की प्रो. वाईस चांसलर डा. ज्योति छाबड़ा, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, विभागाध्यक्ष और छात्र-छात्राए इस मौके पर मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।