पेट्रोल और डीजल के दाम होंगे कम, केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, अब उज्जला योजना के पात्रों को मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी
देश में बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर जारी सियासत के बीत केंद्र सरकार ने इन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का बड़ा फैसला लिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैंथ। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।
वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा-साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा। पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में हर उपभोक्ता को सब्सिडी मिलती थी। अब इसे समाप्त कर दिया गया है। अब सिर्फ उज्जवला योजना के पात्रों को ही सब्सिडी मिलेगी।
एक एक कर किए 12 ट्विट
एक-एक कर किए गए 12 ट्वीट में वित्त मंत्री ने कई उत्पादों पर से एक्साइज, कस्टम, इंपोर्ट और एस्कपोर्ट ड्यूटी कम करने की जानकारी दी है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हम प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। इससे अंतिम उत्पादों की लागत में कमी आएगी। इसी तरह हम लौह और इस्पात के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। हालांकि, कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।
मोदी सरकार में महंगाई है कम
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी ने जब से जिम्मा संभाला है, केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। नतीजतन, हमारे कार्यकाल के दौरान औसत महंगाई पिछली सरकारों की तुलना में कम रही है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटरत, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।
लगातार बढ़ रहे हैं रसोई गैस सिलेंडरों के दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दो साल के भीतर करीब 19 बार बढ़ाई गई है। साथ ही इसमें चार सौ रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की गई है। 19 मई को 14.2 किग्रा के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये महंगा किया गया। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इस माह में ये दूसरी बार वृद्धि की गई है। वहीं, देश के कई शहरों में अब घरेलू गैस सिलेंडर एक हजार रुपये की कीमत को पार कर गया है। वहीं, उत्तराखंड में इसकी कीमत पहले ही एक हजार रुपये के पार थी। कीमत बढ़ने से अब खाना पकाना, या होटल में खाना दोनों ही महंगा हो गया है।
प्रमुख शहरों में दाम
आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये पर मिलेगा। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है। आज कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये तक आ गए हैं। मुंबई में इसकी कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
अब 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2354 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। कोलकाता में 2454 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 2306 रुपये प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 2507 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत हो गई है।
उत्तराखंड की राजधानी में आसमान छू रहे दाम
उत्तराखंड में देश की राजधानी दिल्ली से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर के दाम हैं। देहरादून में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1022 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 376, 10 किग्रा की कीमत 729 रुपये है। इसी तरह 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2397.50 रुपये है। कमर्शियल गैस के पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 1608 हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।