अब रुला रही सीएनजी, छह दिन के भीतर दूसरी बार बढ़ाए दाम
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 45 दिन से स्थिर हैं, लेकिन रसोई गैस के कामर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में बार बार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही सीएनजी की कीमत भी बढ़ाई जा रही है।

शनिवार यानी 21 मई, 2022 को गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है। पिछले 6 दिनों के भीतर ही सीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज आईजीएल ने प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब प्रति किलो सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो गया है। नई कीमत 21 मई की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। बता दें कि इसके पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे।
अब ये हैं रेट
दिल्ली में 75.61 रुपये प्रति किग्रा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 78.17 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 82.84 रुपये, गुरुग्राम में 83.94 रुपये, रेवाड़ी में 86.07 रुपये, करनाल और कैथल में 84.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर, और फतेहपुर में 87.40 रुपये, अजमेर, पाली, राजसमंद में सीएनजी की कीमत 85.88 रुपये प्रति किलो हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।