फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेलगाम चल रही हैं। सोमवार सात जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रिटेल फ्यूल के दामों में इजाफा किया। ऐसे में पेट्रोल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले रविवार को पेट्रोल के दामों में 27 पैसे और डीजल के दामों में 29 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।
21 दिनों में इतना महंगा हुआ तेल
बता दें कि कोरोनावायरस के मामले घटने और यूरोपीय देशों में आवाजाही शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय क्रूड बाजार में तेजी आई है और कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं, जिसके चलते घरेलू दामों पर भी असर पड़ा है। 4 मई के बाद से अब तक कुल 21 बार दाम बढ़ चुके हैं। इस दौरान पेट्रोल 4.99 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया, वहीं डीजल 5.44 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
प्रमुख शहरों में आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 101.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल की कीमत 89.07 रुपए प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 97.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 95.56 और डीजल 86.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
सोने चांदी की कीमतों में गिरावट
सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते काफी गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजारों में दोनों ही धातुओं में गिरावट का रुख रहा, जिसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में दिखा। कोरोनावायरस के मामले घटने से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार आया है। शुक्रवार को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकड़े जारी हुए थे, जिसके चलते निवेशकों की धारणा सुधरी और सोने की चमक फीकी पड़ी।
आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के दामों में 388 रुपये और चांदी में 920 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
गोल्ड रिटर्न्स वेबसाइट पर नजर डालें तो आज सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5,126, 8 ग्राम पर 41,008, 10 ग्राम पर 51,260 और 100 ग्राम पर 5,12,600 चल रही है। अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,110 पर बिक रहा है।
प्रमुख शहरों की स्थिति
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47110 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51260 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 48,310 और 24 कैरेट सोना 49,310 पर, कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47910 रुपए और 24 कैरेट सोना 50,710 रुपए, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,160 और 24 कैरेट 50,360 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
चांदी की कीमत
वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,600 रुपए प्रति किलो है। दिल्ली में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,300 रुपए प्रति किलो है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
पेट्रोल डीजल सरकार की कमाई का साधन बन गया है