पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने फिर से दिया झटका, लगातार पांचवे दिन भी दामों में बढ़ोत्तरी
भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को शनिवार को भी झटका लगा। आज यानी शनिवार 10 अक्टूबर को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की गई।
भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को शनिवार को भी झटका लगा। आज यानी शनिवार 10 अक्टूबर को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की गई। ताजा वृद्धि के बाद मुंबई में डीजल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपये से बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। डीजल 92.12 रुपये से 92.47 रुपये प्रति लीटर हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड। आरएसपी कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।





