फिर लगी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग, घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए, टेंशन फ्री रहिए
शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।
कोरोनाकाल में जहां कई राज्यों ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वैसे सड़कों में वाहन नदारद हैं। जरूरी काम वाले ही निकल रहे हैं। अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों को अब पुलिस चालान करने के साथ ही गिरफ्तार भी कर रही है। वाहनों को सीज किया जा रहा है। ऐसे में सबसे बढ़िया उपाय है कि भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, आप घर पर रहिए। साथ ही सुरक्षित रहें।
वीकेंड पर शांति बनाए रखने के बाद आज सोमवार 10 मई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के प्राइस में बढ़ोतरी की है। पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।
पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपए महंगा हो गया है, वहीं डीजल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से दाम स्थिर हो गए थे। अप्रैल में 4 बार कीमतें घटी भी थीं, लेकिन चुनावों के नतीजे आते ही अबतक पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।
ये हैं ताजा रेट
अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 से बढ़कर 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल 81.73 से बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 97.61 से बढ़कर 97.86 रुपए, डीजल 88.82 से बढ़कर 89.17 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 93.15 से बढ़कर 93.60 रुपए, डीजल 86.96 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपए और डीजल की कीमत 84.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
ऐसे जाने अपने शहर में फ्यूल के दाम
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज किया जाता है। आप एक एसएमएस (SMS) के जरिये हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। मैसेज ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।