नदी में फंसे लोग, एसडीआरएफ ने उत्तरकाशी में दो और नैनीताल में चार लोगों की बचाई जान
इन दिनों बरसात में नदियों का जल प्रवाह अचानक बढ़ रहा है। ऐसे में कई बार नदी में फंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसी सूचनाओं पर एसडीआरएफ के जवान त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरकाशी में दो और नैनीताल में चार लोगों की जान एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने बचाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में आर्च पुल के पास बीच नदी में दो लोग फंस गए। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली तो मौके पर पहुंची। वहां देखा कि आर्च पुल, चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में दो व्यक्ति फंसे हुए हैं, जो तेज बहाव के कारण वहां से निकलने में असमर्थ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुँचकर फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। नदी में फंसने वालों में नाम विजय भूषण (49 वर्ष) पुत्र इंद्रदेव नौटियाल निवासी ग्राम तुल्याड़ा सुनारगांव, किशोरी लाल (49 वर्ष) पुज्ञ बड़की लाल निवासी सिगोट डंडा उत्तरकाशी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नैनीताल पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से तेज बहाव में नदी में फंसे चार लोगोंका सकुशल रेस्क्यू किया। घटना बरधो धनियाकोट राजस्व क्षेत्र तहसील कैचीधाम नैनीताल की है। यहां नदी में 04 व्यक्तियों के फँसने की सूचना प्राप्त हुई। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के उपरांत सभी को सकुशल नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन लोगों का किया रेस्क्यू
1- शिवम् जयसवाल (20 वर्ष) पुत्र राम शरण निवासी द्वारिका दिल्ली।
2- विवेक बिष्ट (12 वर्ष) पुत्र कैलाश बिष्ट निवासी धारी खैरनी बेतालघाट।
3- विपांशु रावत (20 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह निवासी द्वारिका दिल्ली।
4- रोहित बिष्ट (18 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी नो गाँव काकड़ीघाट भवाली।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।