इस कारण नोएडा और गाजियाबाद के लोग दिल्ली में खरीदते हैं शराब, दो तरह के मिलते हैं फायदे

यदि शराब की बात की जाए तो दिल्ली से सटे इलाके, नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्र के लोग दिल्ली से ही शराब लेना पसंद करते हैं। इसके दो कारण हैं। एक कारण तो ये है कि दिल्ली में यूपी के हिसाब से शराब सस्ती है। दूसरा कारण ये है कि दिल्ली में शराब की बेराइटी बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में खरीददार के पास अपनी पसंद की शराब लेने के विकल्प रहते हैं। उत्तर प्रदेश में लागू नई शराब नीति में अल्कोहल से बनने वाले पेय पदार्थों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। ऐसे में दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों के शराब के शौकीन दिल्ली की तरफ रुख करते हैं। नोएडा और गाजियाबाद में सख्ती की गई है और दिल्ली से शराब लाने वालों को पकड़ा जाता है। इसके बावजूद अब भी दिल्ली जाने वाले शराब के शौकीनों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। दिल्ली और यूपी में देसी से विदेशी शराब तक की कीमतों में अंतर साफ तौर पर दिखता है। इस कारण शराब के शौकीनों को अपने तक सीमित रख पाना संभव नहीं हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली में देसी शराब की कीमत
एक नवंबर 2022 से दिल्ली में देसी शराब प्रति बोतल 160 रुपए, हाफ 80 रुपए और पव्वा 40 रुपए एमआरपी के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। इससे पहले देसी दारू की कीमत प्रति बोतल 150 रुपए, हाफ 75 रुपए और पव्वा 35 रुपए थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपी में देसी शराब की दर
उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए लागू नई आबकारी नीति में देसी और विदेशी शराब की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यूपी में देसी शराब के 42.8 डिग्री तीव्रता वाले पउवा की कीमत पहली अप्रैल से 90 रुपए हो गई है। वहीं, 36 डिग्री तीव्रता वाले देसी शराब का पउवा 70 रुपए में बिक रहा है। ऐसे में साफ है कि दिल्ली के मुकाबले यूपी में देसी शराब की कीमत करीब दोगुनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपी में विदेशी शराब की कीमत
यूपी में विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों की बात करें तो यहां पर रेड वाइन की 375 मिलीलीटर की बोतल 450 रुपए, व्हाइट वाइन की 750 मिलीलीटर की बोतल 790 रुपए, क्यूबी ब्रूट स्पार्कलिंग वाइन 750 मिलीलीटर 1275 रुपए, थ्री एक्स रम 180 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 140 रुपए, व्हिस्की 180 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 170 रुपए, स्कॉच व्हिस्की 180 मिलीलीटर 380 रुपए, स्कॉच व्हिस्की प्लेटिनम 375 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 760 रुपए से शुरू हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली में विदेशी शराब की कीमत
दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए वेराइटी और कीमत दोनों में विविधता भरी हुई है। दिल्ली में व्हिस्की की प्राइस 180 मिलीलीटर में 130 रुपए, 375 मिलीलीटर 240 रुपए, 750 मिलीलीटर 450 रुपए और 1000 मिलीलीटर 530 रुपए से शुरू होती है। विभिन्न ब्रांडों के दाम अलग-अलग हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगी शराब की कीमत
दिल्ली में पॉल जॉन बोल्ड पीटेड सेलेक्ट कास्क 750 मिलीलीटर 5400 रुपए, रामपुर सिंगल माल्ट व्हिस्की 750 मिलीलीटर 5800 रुपए, रेडब्रीस्ट 15 इयर ओल्ड आइरिश व्हिस्की 700 मिलीलीटर 7200 रुपए में मिलती है। इसी प्रकार बैलेंटाइन्स 17 इयर ओल्ड व्हिस्की 750 मिलीलीटर 7500 रुपए, बैलेंटाइन्स 30 इयर ओल्ड व्हिस्की 700 मिलीलीटर 24,800 रुपए, बैलेंटाइन्स प्यूरिटी सिग्नेचर स्कॉच 750 मिलीलीटर 750 मिलीलीटर 28,600 रुपए, बैलेंटाइन्स 21 इयर ओल्ड व्हिस्की 700 मिलीलीटर 9900 रुपए, द बौमोर 25 इयर ओल्ड व्हिस्की 700 मिलीलीटर 11,200 रुपए में उपलब्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मीडियम रेंज की शराब है पहली पसंद
शराब के शौकीन मीडियम रेंज की शराब खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। दिल्ली में विदेशी शराब में कई प्रकार की रियायतों के बाद भी लोग जेब पर ध्यान रखकर ही पीते हैं। शराब कारोबारियों के अनुसार, दिल्ली में बिकने वाली शराब में से 85 फीसदी 180 रुपए से 999 रुपए की कीमत वाली व्हिस्की, वोदका, जिन, रम, वाइन और अन्य शराब होती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।