आप नेता कर्नल कोठियाल की यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सीएम पर किया हमला, मास्क से किया परहेज, कहीं कोरोना ना कर दे हमला

आज अपने रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान उत्तराखंड में आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने चमोली जिले के जोशीमठ में एक विशाल रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मास्क के प्रति कोई जागरूक नजर नहीं आया। कितना अच्छा होता कि यदि नेता लोग ही ऐसे कार्यक्रमों में मास्क वितरित करते और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते। साथ ही खुद भी मास्क लगाते।
कर्नल कोठियाल ने दिया बड़ा बयान
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को कहा कि जनता अब पुष्कर धामी को कह रही है कि- कुछकर धामी। जनहित के मुद्दों को लेकर जनता सीएम धामी से कुछ करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता बेरोजगारी पर कह रही- कुछ कर धामी। महिला सशक्तीकरण पर- कुछ कर धामी। पलायन पर कुछ कर धामी, बिजली पानी के लिए कुछ कर धामी, बेरोजगारी के लिए कुछ कर धामी, स्वास्थ्य के लिए कुछ कर धामी। देवस्थानम बोर्ड पर कुछ कर धामी, महिलाओं के लिए कुछ कर धामी।
उन्हेांने आगे कहा कि अब मुख्यमंत्री धामी को लोग मजाक में पुष्कर नहीं, बल्कि कुछकर धामी कहकर बुलाते हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि अब इस सरकार का अंत आ गया है और 70 दिनों के बाद आप की सरकार बनने जा रही है। और आप की सरकार बनते ही सारे काम यस करके दिखाएगी इनकी तरह कुछकर, पुछकर काम नहीं होगा । आप सरकार आते ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे। उत्तराखंड में स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार के उपर काम होगा। पलायन को रोका जाएगा। मातृ शक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।
चौथे चरण में बद्रीनाथ विधानसभा से शुरु हुई आप की रोजगार गारंटी यात्राआप की रोजगार गारंटी का चौथा चरण आज बद्रीनाथ विधानसभा से शुरु हो चुका है। आज कर्नल कोठियाल इस रोजगार गारंटी यात्रा के लिए बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ पहुंचे। यहां ब्रदीनाथ चौक पर पहुंचते ही सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कर्नल कोठियाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान चमोली जिले के आप पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।
नृसिंह मंदिर से आप की रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत
जोशीमठ से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत से पहले कर्नल कोठियाल ने आप कार्यकर्ताओं के साथ नृसिंह मंदिर पहुंचकर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त किया। पुजारी ने उन्हें नरसिंह मंदिर का महत्व समझाते हुए उन्हें बताया कि भगवान ब्रदीनाथ जी की यह शीत स्थली है और इन दिनों भगवान की पूजा इसी मंदिर में सदियों से होती आई है। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने पुजारी से आशिर्वाद लेते हुए उन्हें मुफ्त टिकट यात्रा योजना के लिए टिकट वितरित भी किया। उन्होंने बताया कि ये योजना दिल्ली में चल रही है। ऐसी ही योजना उत्तराखंड में सरकार बनने पर चलाई जाएगी। इसके तहत सभी धार्मिक स्थल जाने वाले श्रद्वालुओं की इच्छा पूरी हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमने आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो सपना देखा है, उसका मतलब सिर्फ मुख्य तीर्थ स्थलों से ही नहीं, बल्कि अन्य उन सभी धर्म स्थलों से है जिनसे लोग अनजान है। जैसे पंच ब्रदी, पंच केदार जैसे धर्म स्थल हैं। उन सभी स्थलों को भी प्रचलित किया जाएगा, ताकि धर्म के साथ रोजगार के भी अवसर उत्तराखंड में युवाओं के लिए बढ सकें।
कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए रोजगार गारंटी यात्रा में शामिल
इसके बाद आप की रोजगार गारंटी यात्रा की पैदल शुरुआत नृसिंह मंदिर से शुरु होते हुए चमोली टैक्सी स्टैंड तक आयोजित की गई। यहां भी सैकडों की तादाद में मौजूद लोंगों के साथ कर्नल कोठियाल शामिल हुए, लेकिन यहां भी मास्क से परहेज किया गया।
21 सालों में नेताओं ने बर्बाद कर दिया प्रदेशः कर्नल कोठियाल
इसके बाद यह पैदल यात्रा चमोली टैक्सी स्टैंड पहुंची। जहां कर्नल कोठियाल ने वहां रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे काम करना का तरीका सेना और केदारनाथ में सीखने को मिला। जहां एक बहुत बडा जलजला आया और इंजीनियर ना होने के बावजूद विषम परिस्थितियों में हमें काम करने का मौका मिला। यहां के युवाओं ने भी मेरे साथ केदारनाथ में काम किया। यहां से प्रेरणा लेने के बाद हमने यूथ फाउंडेशन संस्था खोली और प्रदेश के हजारों युवाओं को हमने सेना और अन्य फोर्सस में भर्ती करवाने के लिए ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि हर काम को तरतीब से किया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां की प्रेरणा से ही मैं राजनीति में आकर जनता की सेवा करना चाहता हूं।
हमारी नकल करते हैं विपक्षी दल: कोठियाल
उन्होंने आगे कहा कि जैसी ही हमने मुफ्त बिजली देने की घोषणा की तो विपक्षी दलो ने भी अपने पोस्टर चस्पा कर दिए। हमने जो अन्य घोषणाएं की वहां भी विपक्षी पार्टी हमारी ही नकल करती नजर आई। हमने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प लिया है। हम चाहते हैं कि पंच बद्री, पंच केदार के बारे में भी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पता चले ताकि पर्यटन के साथ साथ रोजगार बढ़े।
आप को एक मौका दे जनता, उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे
उन्होंने कहा कि आज युवा,महिलाएं और एक्स सर्विस मैन के साथ की जरुरत है, जिनके बिना राज्य नवनिर्माण का सपना साकार नहीं हो सकता है। इसलिए जनता अबकी बार जरुर आप पार्टी की सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सिर्फ घोषणाएं करने में मस्त हैं। सीएम अब घोषणा वाले धामी हो चुके हैं। सीएम जो लखनऊ गए तो वहां वो राज्य की परिसंत्तियों को ही बेच कर आ गए हैं। वो जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने हर स्कीम को यूपी के हवाले कर दिया, लेकिन अब ये सब नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए आप हमें सपोर्ट कीजिए और आप की सरकार बनाइए। मुझे यकीन है कि जनता हमें जरुर अपना समर्थन देगी और मुझे यकीन है कि भगवान बद्री विशाल की भूमि से मैं खाली हाथ नहीं जाउंगा, मुझे यहां की जनता जरुर अपना आशिर्वाद देगी।
विकास चाहिए तो सही नेता को भेजें सदन में
कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरी जीत पूरे प्रदेश की जीत होगी और जो काम हम आज तक पूरे नहीं कर पाए वो सरकार में आकर पूरा करेंगे। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि आजतक सरकारों ने हमें बरगलाया है, लेकिन आप पार्टी से हमें बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम गौरा देवी के गांव की महिलाएं हैं, लेकिन आज हम सरकार की उपेक्षा का शिकार हैं। हमारे गांव में हालात बदतर हैं लेकिन सरकार ने हमारी कोई सुध नहीं ली। कर्नल कोठियाल ने कहा सरकार के साथ हमारी कमी भी है कि हम गलत नेता को जिताकर सदन में भेजते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे नेता को सदन में जनता अबकी बार भेजे जो जनता के दुख दर्द समझ सकें।
जोशीमठ के बाद मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे कर्नल कोठियाल
यहां से कर्नल कोठियाल सडक मार्ग से होते हुए गोपेश्वर पहुंचे। जहां पहुंचते ही स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां भी रैली निकाली गई। जत्था बस स्टेशन पहुंचा, जहां उन्होंने पहुंचकर जनता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कांग्रेस बीजेपी दोनों दल पिछले 21 सालों से प्रदेश की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं। आज प्रदेश विकास की राह में काफी पिछड चुका है और दोनों ही दलो ने बारी बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है। अब की बार जनता बदलाव देख रही है। आप पार्टी आज जनता के सामने सबसे मजबूत विकल्प है। उन्होने जनता से आग्रह किया कि एक बार आप को मौका दीजिए। हमारी पार्टी काम करने की राजनीति करती है। हमने दिल्ली में जो कहा वो करके दिखाया । अब बारी उत्तराखंड नवनिर्माण की है और आप की सरकार बनते ही यहां भी किए हुए सभी वादे हर हाल में पूरे किए जांएगे।
विजय शंखनाद यात्रा में आप प्रभारी भी नजर आए बगैर मास्क के, जागरूक लोगों ने पहने मास्क
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कुमाऊं में चल रही “विजय शंखनाद यात्रा” के लिए चंपावत पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रमों में मोहनिया सहित कई कार्यकर्ता बगैर मास्क के दिखे। वहीं, कुछ जागरूक महिलाओं ने मास्क लगाए हुए थे। वहां पहुँचकर दिनेश मोहनिया ने गोल्ज्यू मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद चंपावत मेन बाजार में जनसभा को सम्बोधित किया । सभा मे आप प्रभारी मोहनिया ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनो पार्टीयां अबतक सिर्फ उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा करती आई है। अब वक्त है बदलाव का जो उत्तराखंड की जनता के लिए बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के शहीदों , आन्दोलनकरियो के सपनो का प्रदेश बनाएगी। कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड नवनिर्माण करेगी। इस दौरान चंपावत विधानसभा प्रभारी मदन सिंह महर ने कहा पिछले 21 वर्षों में कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड को सड़क, अस्पताल, स्कूल तक मुहैया नही करा पाए। आज भी उत्तराखंड के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिसके लिए बीजेपी कांग्रेस जिम्मेदार हैं।
इसके बाद आप प्रभारी चंपावत से टनकपुर पहुंचे । जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा,आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे नही करती वल्कि उन्हें पूरा करने की पूर्ण गांरटी देती है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के हर नागरिक को गांरटी देती है कि जैसे प्रदेश का सपना मन मे लेकर यहां के हर युवा, महिला, बुजुर्ग ने अलग प्रदेश की लड़ाई लड़ी, अपनों प्राणों की आहुति दी, उन सभी शहीदों आन्दोलनकरियो के सपने को साकार करने का अब वक्त आ चुका है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड के चुनावी मैदान में है।
इसके बाद आप प्रभारी बनबसा में विशाल रोड शो में शामिल हुए। जो पाटनी तिराहे से होकर मुख्य बाजार से निकला। वहां मौजूद रिक्शा चालकों को संबोधित कर आप की सरकार बनाने में उनका समर्थन मांगा। इसके अलावा वहां मौजूद जनता से बात करते हुए भी उन्होंने कहा अब समय आ गया जब उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है। जनता दोनों दलों को जवाब देने का मन बना चुकी है, जिन्होंने पिछले 21 सालों से प्रदेश को लूटने का काम किया है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट, संगठन मंत्री दिनेश रावत, हयात सिंह अधिकारी, नारायण सिंह, नरेश गुप्ता, दिनेश उप्रेती, नवीन आदि शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।