पेन इंडिया फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की स्कूल यूनिफॉर्म
पेन इंडिया फाउंडेशन की ओर से देहरादून के भानियावाला में संचालित पेन-इंडिया स्कूल में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गुरुदेव डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान इस आयोजन की सफलता और प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाउंडेशन की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे बच्चों के जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक संसाधनों तक पहुँच मिलनी चाहिए। यूनिफॉर्म वितरण जैसी पहलें बच्चों में समानता, आत्मसम्मान और स्कूल के प्रति लगाव बढ़ाती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पेन-इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। हम समाज से अनुरोध करते हैं कि इस नेक मिशन में अपना सहयोग और आशीर्वाद देते रहें। फाउंडेशन ने आशा व्यक्त की कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम बच्चों की शैक्षिक और व्यक्तिगत प्रगति में सार्थक भूमिका निभाते रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



