अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म को लेकर पत्रलेखा दिया संकेत, शूटिंग की एक पिक्चर पोस्ट कर बढ़ाई जिज्ञासा
अभिनेत्री पत्रलेखा अपने दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के माध्यम से फैंस और दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हॉटस्टार की आर या पार के साथ पत्रलेखा के लिए इस वर्ष की शुरुआत धमाकेदार रही है। इसमें उनकी भूमिका को खूब सराहना मिली। जहाँ वर्ष 2022 में पत्रलेखा बेहद व्यस्त रहीं, वहीं वर्ष 2023 में भी उनके पास शानदार प्रोजेक्ट्स की भरमार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपने निर्देशक अनुभव सिन्हा की पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कप्तान @anubhavsinha काम पर।” इसे देखते ही फैंस के बीच जिज्ञासा की लहर दौड़ पड़ी। और इसने उन्होंने यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि क्या वे अभिनव सिन्हा के अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच टीम के एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की कि पत्रलेखा कुख्यात कंधार अपहरण पर आधारित एक प्रोजेक्ट में एक प्रतिष्ठित किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। प्रोजेक्ट का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है। इसके अलावा पत्रलेखा राज डीके की गुलकंद टेल्स, लव रंजन की कॉमेडी ड्रामा- हीर सारा में दिखाई देंगी, जो लड़कियों की रोड ट्रिप पर आधारित है। वर्ष 2023 में पत्रलेखा के पास विभिन्न विषयों पर आधारित कई प्रोजेक्ट्स की भरमार है, ऐसे में उनके लिए यह एक व्यस्त वर्ष होने जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।