पवन हंस के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में मरीज को रेस्क्यू कर बचाई गई जान

पवनहंस सूत्रों ने ये जानकारी दी। बताया कि केदारनाथ धाम से एक मरीज को इमरजेंसी सेवा के तहत हेलीकॉप्टर के जरिये आज रेस्क्यू किया गया उक्त मरीज सुमित जो कि मूल रूप से ग्राम रांसी, तहसील उखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग का निवासी हैं। सुमित दो दिन पहले केदारनाथ में दुकान के काम के लिए गए थे। उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उनको सांस लेने में परेशानी होने लगी। उनका बीपी भी काफी लो हो गया था।
बताया कि जैसे ही उन्हें केदारनाथ सुमित को हेलीपैड पर लाया गया गया। पवन हंस के पायलट एनबी गुप्ता हेलीकॉप्टर लेकर केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचे। मरीज को केदारनाथ से फाटा स्थित पवन हंस के हेलीपैड पर ले आए। एंबुलेंस दूर होने के कारण पवन हंस की गाड़ी से ही उन्हें रुद्रप्रयाग जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा ले जाया गया गया। समय से उपचार मिलने के कारण मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।