रुक नहीं रही है पठान की सुनामी, 12वें दिन भी मचाया धमाल, उम्मीद से ज्यादा की कमाई
शाहरुख खान की फिल्म पठान की सुनामी जारी है। फिल्म उम्मीद से भी ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 12वें दिन भी धमाल मचाया। रिलीज होने के बाद से ही पठान अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाए हुए हैं। रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 11वें दिन करीब 22 करोड़ रुपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया। वहीं 12वें दिन तो फिल्म की कमाई भारत में 28 करोड़ के आसपास रही। यानी फिल्म अब तक 429 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 727.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की ‘पठान’ ने 11 दिन में 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इससे पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दंगल 387.38 करोड़ रुपये, संजू 342.57 करोड़ रुपये और पीके 340.8 करोड़ रुपये शामिल थीं। शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है। इस तरह से फिल्म अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म पठान को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म आए दिन सफलता के नए रिकार्ड्स कायम कर रही है। अब वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं, जब फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है। पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है। पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई थी। हालांकि, अब स्क्रीन की संख्या कम हो गई है। देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।