पठान का तूफान, केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ा, 300 करोड़ के क्लब की तैयारी, संतोषी की-गांधी गोडसेः एक युद्ध, नहीं कर पाई संतोष
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तीसरे दिन की कमाई के साथ साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। जहां चार साल बाद फैंस का शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो गया है, वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ता दिख रहा है। इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। इसके चलते फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। वहीं लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीक डे पर रिलीज होने के बावजूद शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर तूफान लेकर आई है। शाहरुख की फिल्म ने भारत और विदेशों में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए परमिट डे और वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, 2 दिनों में भारत और दुनिया में रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करने वाली पठान ने तीसरे दिन भी अपना जलवा कायम रखा है। फिल्म ने 160 करोड़ नेट घरेलू और दुनिया भर में 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.50 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 36 करोड़ की कमाई की है। इसे मिलाकर कुल 163.50 करोड़ नेट की पूरे भारत में पठान कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 280 से 290 करोड़ तक का आंकड़ा सामने आया है। अब देखना होगा कि वीक डे के बाद वीकेंड पर फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। हालांकि लोगों का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी। बता दें, साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू ने 3 दिन 143.64 करोड़ की कमाई की थी, जिसे शाहरुख की फिल्म पठान ने पीछे छोड़ दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#ShahRukhKhan #ShahRukh #SRK #Pathaan #Pathan #DeepikaPadukone #BoxOffice #JohnAbraham #YRF
DAY 1: 57 cr
Day 2: 70.50 cr
Day 3: 36 cr
Total : 163.50 cr nett All India
Worldwide Gross: 280-290 cr + certain
NOW MASSIVE TWO DAYS AWAIT https://t.co/GwG5Gnl1wk— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 27, 2023
गौरतलब है कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है। पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है। पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है। देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संतोषी की-गांधी गोडसेः एक युद्ध, नही कर पाई संतोष
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ दर्शकों को संतोष नहीं कर पाई। गणतंत्र दिवस के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ के साथ पूरे नौ साल बाद राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। राजकुमार संतोषी की फिल्म दो दिनों में एक करोड़ के पार कमाई कर पाई, वरना तो इतनी भी उम्मीद नहीं थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन में की इतनी कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 80 लाख और दूसरे दिन 34 लाख रुपये की कमाई की है। यानी की टोटल एक करोड़ 14 लाख रुपये कमाए हैं। सबसे बड़ा इस मूवी को नुकसान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के साथ रिलीज करने का हुआ है। शाहरुख संग राजकुमार ने अपनी फिल्म को रिलीज करके बहुत बड़ा रिस्क लिया। ‘गांधी गोडसे ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ को केवल 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। रिलीज वाले दिन फिल्म देखने केवल 18 फीसदी जनता पहुंची।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।