Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 14, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई पटेल जयंती, पुलिस बल को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, बीजेपी ने किया माल्यार्पण

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देहरादून में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दिलाई। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पुलिस बल को दिलाई शपथ, पदकों से किया अलंकृत
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस लाइन देहरादून में उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के लिये अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए उत्तराखंड पुलिस के घोषित अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी ने पदकों से अलंकृत किया। साथ ही उत्कृष्ट विवेचना के लिए हरिद्वार के निरीक्षक हरिओम राज चौहान (वर्तमान में जनपद देहरादून), सेवानिवृत्त उप निरीक्षक शम्भू सिंह सजवाण, पिथौरागढ़ से निरीक्षक हिमांशु पन्त को 25 हजार रूपये के नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इसके साथ ही जनपद ऊधमसिंहनगर के श्वान दल में तैनात डॉग हैण्डलर मुख्य आरक्षी पीएसी योगेन्द्र सिंह राघव को उनके द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में विभिन्न गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों के अनावरण में स्थानीय पुलिस की सहायता के दृष्टिगत ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार, अअपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन मित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ए पी अंशुमान सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीजेपी ने किया पटेल को नमन
भारतीय जनता पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नेतृत्व में पदाधिकारी ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महान शिल्पकार एकता और अखंडता के प्रतीक और लोह पुरुष कहे जाने वाले भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कोटि-कोटि नमन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलने में अपना अहम योगदान दिया। वह भारत के प्रथम गृहमंत्री भी रहे। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में बहुत बड़ा योगदान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात के संस्करण में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर एकता के प्रतीक के रूप में मानना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल कहा कि भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की महान प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री ने किया। आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा पर्यटन का विशेष केंद्र बनेगा। हम सभी युवाओं को ऐसे महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा के विधायक आदरणीय खजान दास जी एवं देहरादून महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा ने विचार रखे। इस मौके पर राज्य मंत्री मधु भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल सुनील शर्मा, देवेंद्र पाल मोंटी, संदीप मुखर्जी, मोहित शर्मा, विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल, पंकज शर्मा, वैभव अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, अंकुर जैन, पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *