चीन में यात्री विमान क्रैश, पहाड़ी पर लगी आग, 132 लोग थे जहाज में सवार
चीन में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि विमान में कुल 132 सवार थे। इनमें 123 यात्री थे और 9 क्रू सदस्य थे।

सीसीटीवी के अनुसार चीन की ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान वूझोउ शहर के पास तेंग ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एएफपी ने जब जानकारी के लिए संपर्क किया तो चाइना ईस्टर्न की ओर से कोई तुरंत जवाब नहीं आया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, एयरपोर्ट स्टाफ ने बताया कि ईस्टर्न चीन की फ्लाइट MU5735 अपने निर्धारित स्थान पर गुआंझू में समय पर नहीं पहुंची। FlightRadar24 के डेटा के अनुसार इस विमान ने सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.11 बजे कुनमिंग शहर से उड़ान भरी थी। करीब एक घंटे बाद 2:22 बजे 3225 फीट की ऊंचाई पर एक विमान का ट्रैक रिकॉर्ड खत्म हो गया। इस समय विमान 376 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर रहा था।
चीन के हवाई सुरक्षा मानक पिछले कुछ दशकों में दुनिया में सबसे बेहत मानकों में एक माने गए हैं। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, चीन में आखिरी जानलेवा विमान दुर्घटना 2010 में हुई थी, जब हेनान एयरलाइन्स का एंबब्रेएर ई-190 क्षेत्रीय जेट कम विजिबिलिटी के कारण यीचुन एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में बैठे 96 यात्रियों में से 44 की मौत हो गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।