Video: समय के साथ तोते हुए हुए अपडेट, मिट्ठू, राम-राम बोलने की बजाय रिंग टोन की आवाज निकालता है ये तोता
अब ये तोता सोशल मीडिया में फेमस होने जा रहा है। इस तोते का नाम गुच्ची है। वह आइफोन (iPhone) रिंगटोन की नकल कर सकता है। इसे सुनकर आप से फर्क भी नहीं महसूस कर सकते हैं कि ये रिंगटोन मोबाइल की है या फिर तोता निकाल रहा है। इस पालतू तोते का एक वीडियो इंटरनेट छाने लगा है।
लोग सिर्फ इस बात से हैरान हैं कि एक तोता कितने सटीक रूप से रिंगटोन की नकल कर सकता है। हो सकता है इसे लोग सिर्फ एक वीडियो समझें और सुनकर भी यकीन न करें, लेकिन जिसने तोते तो बोलते हुए सुना होगा, वो जल्द इस पर यकीन कर लेगा।
View this post on Instagram
इस वीडियो को सबसे पहले गुच्ची गौड़ा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। ये अकाउंट वोसमेरी इक्लेक्टस पालतू जानवर के वीडियो और चित्रों को समर्पित है। इसे पूजा देवराज और हर्षित मैनेज करते हैं। इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि यह शायद अब तक की सबसे प्रभावशाली आवाज है, जो मैंने एक इक्लेक्टस तोते से सुनी है, अद्भुत।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।