संसदीय पत्रकारिता सम्मानजनक होने के साथ लाती है बड़ी जिम्मेदारीः मणीकांत ठाकुर
संसद की पत्रकारिता सम्मानजनक होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी साथ लाती है। यह कहना था डीडी न्यू दिल्ली के डिप्युटी डायरेक्टर मणीकांत ठाकुर का। वह देहरादून में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के वेबिनार में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे।
डीडी इंडिया और डीडी न्यू दिल्ली के डिप्युटी डायरेक्टर आइआइएस मणीकांत ठाकुर ने रिपोर्टिंग आज पार्लियामेंटरीरी व पोलिटिकल अफेयर्स विषय पर बात की। उन्होंने छात्रों को लोकसभा और राज्यसभा के सत्रों में रिपोर्टिंग करने के गुर सिखाए। उन्होंने छात्रों को तथ्यात्मक रिपोर्टिंग पर ध्यान केन्द्रित करने और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि संसदीय सत्र में भाग लेने वाले पत्रकारों को संसद के सभी सदस्यों की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में एकाग्रता के साथ लेखन गती होना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मीडिया के छात्रों के पास प्राइवेट के साथ सरकार के विभिन्न संस्थानों में भी अवसर हैं। ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर शिखा त्यागी ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।