पेन इंडिया स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, नन्हे बच्चों ने नेता जी के चित्रों पर भरे मनचाहे रंग
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में पेन इंडिया स्कूल भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में नन्हे बच्चों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनके चित्रों पर रंग भरकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को पेन-इंडिया स्कूल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर नन्हे बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डाइंग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने मनचाहे रंगों से नेता जी के चित्रों को उकेरा। इस दौरान बच्चों में उत्साह दिखा। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से नेताजी ने लोगों को संगठित किया और ‘आजाद हिन्द फौज’ बनाकर आजादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया। उनके साहस और संघर्ष को पूरा देश नमन करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाउंडेशन के सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि नेती जी सदैव प्रबल राष्ट्रवादी मूल्यों एवं आदर्शों के श्रेष्ठ प्रतिमान के रूप में स्मरण किये जाएंगे। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं आदि भी मौजूद रहीं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।