मलिन बस्तियों में रहने वालों को दिया जाए मालिकाना हकः पूर्व विधायक राजकुमार
उत्तराखंड में देहरादून स्थित राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने मलिन बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। साथ ही इन बस्तियों में पुरानी व्यवस्था के आधार पर ही हाउस टैक्स लेने की मांग की गई है। उन्होंने देहरादून में मलिन बस्तियों के पांच साल के हाउस टैक्स माफ माफ करने के फैसले का स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकुमार ने पत्र में कहा कि नगर निगम की ओर से 40 हजार से ज्यादा घर मलिन बस्ती में हैं। उनका पांच साल का हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है, जो स्वागत योग्य कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब इन बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने के लिए कांग्रेस सरकार की योजना की भांति कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा कि मलिन बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने का काम कांग्रेस सरकार में शुरू किया गया था। इसी के साथ शासन ने जो नीति बनाई थी, उसी के अनुसार सभी मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक देना शुरू किया जाए। सभी मलिन बस्ती वासियों से पुराने इन्डैक्स के अनुसार कम से कम रकम लेकर हाउस टैक्स लिया जाए। क्योंकि पिछले रिकार्ड नगर निगम में होने से बस्ती वासियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने, निवास प्रमाण पत्र बनाने, चरित्र प्रमाण पत्र बनाने आसान हो जायेगा। इसलिए सभी मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक देने का कार्य शुरू किया जाना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।