ओवरस्पीड मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे मजदूरों और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, चार की मौत, दो घायल

देहरादून स्थित राजपुर थाना क्षेत्र में ओवरस्पीड मर्सिडिज कार ने पैदल चल रहे मजदूरों और स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। बाद में हस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से कार को बरामद कर लिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे के करीब राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के निकट उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुआ। तेज रफ्तार चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे चार मजदूरों के साथ ही दो अन्य स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे में चारों मजदूरो की मौत हो गई। साथ ही दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है, जो उपचाराधीन हैं। हादसे के बाद से फरार कार सवार व्यक्ति की तलाश के लिए तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराया गया। पता चला है कि चारों मजदूर काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहने तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, देहरादून पुलिस की विशेष टीम ने रात को ही चंडीगढ़ स्थित वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी जुटा ली है। रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से वाहन बरामत कर लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

1- मंशाराम (30 वर्ष) पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश।
2- रंजीत (35 वर्ष) निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश।
3- बालकरण (40 वर्ष) पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश। 4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घायलों के नाम
1- धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।
2- मो. शाकिब पुत्र मो. जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।