अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण समिति की सभा मे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यो की एक सभा देहरादून के अलकापुरी चकराता रोड में आयोजित की गई। सभा का आयोजन आजीवन सदस्य देवाशीष गौड के सहयोग से किया गया। इस मौके पर समिति के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा दय की गई। इसमें हिन्दू नववर्ष का स्वागत, समिति का छठा वार्षिकोत्सव के साथ ही सहयोग निधी एकत्र आदि चर्चा के विषय रहे। इस मौके पर समिति संरक्षक लालचंद शर्मा ने कहा कि अब समय कम ही बचा है। सभी सदस्यों को अधिक समपर्ण से कार्य करते हुए इस महायज्ञ में योगदान देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि 22 मार्च चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हिन्दू/सनातन नववर्ष आरम्भ हो रहा है। समिति के सभी सदस्य 22 मार्च को रात्रि 8 बजे अपने निवास व कार्यलय पर पांच या अधिक दीपक प्रजलवित कर हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 का स्वागत करें। साथ ही सभी सनातन प्रेमियों को भी हिन्दू नववर्ष का दीप प्रजलवित कर स्वागत करने के लिए प्रेरित करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि समिति के साथ अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का प्रयास कर हम ब्राह्मण समाज को सर्वउपयोगी बनाने का प्रयास कर रहे है। बताया कि समिति के सदस्यता अभियान में मार्च 2023 तक 500 नए सदस्य समिति के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में 20 से 28 मई तक देहरादून राममय होकर अयोध्या धाम की छवि के रूप में होगा। इसके तहत श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से हिन्दू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक देहरादून में कथा का वाचन किया जाएगा। समिति के छठे वार्षिक उत्सव में समिति की ओर से भव्य नो दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कथा का सम्पूर्ण उत्तराखंडः साक्षी होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कथा आयोजन के साथ साथ विभिन्न रचनात्मक कार्य भी होंगे। इनमें ब्राह्मण युवक युवतियों के लिए विवाह परिचय सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता, नित कथा श्रवण करने आई जनता के लिए प्रश्नोत्तरी में माध्यम से विभिन्न उपहार प्राप्त करने का अवसर आदि कई कार्यक्रम 20 से 28 मई को होंगे। साथ ही एक विशाल नगर यात्रा भी वार्षिक कार्यक्रम के लिए आयोजित की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कमेटी के माध्यम से पंकज किशोर गौड, हरि ओम ने पच्चीस पच्चीस हज़ार सहयोग निधी जमा करवाई। साथ ही पत्रिका विज्ञापन व अन्य माध्यमो से भी आर्थिक सहयोग एकत्र करने पर चर्चा की गई। तय किया गया है कि युवा वर्ग का मनोबल बढ़ाने व धर्म के ज्ञान के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रमो की कड़ी में भी जल्द एक कार्यक्रम पुनः आयोजित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सभा के अंत मे समिति संरक्षक पवन शर्मा, लालचंद शर्मा, समिति की केन्दीय सचिव रुचि शर्मा ने सभा आयोजक देवाशीष गौड को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस मौके पर एम सी शर्मा, जय कुमार भारद्वाज, विधा भारद्वाज, अनिता शर्मा, डॉ रचना शर्मा, विजय जोशी, अनुराग गौड, संजय मिश्रा, डी के शर्मा, अजय कुमार वशिष्ठ, अभय उनियाल, नितिन शर्मा, रामगोपाल शर्मा, उमा कोठारी, प्रदीप कोठारी, राजेश पंत, गिरिधर शर्मा, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, विजय, राजू आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।