भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप, जानिए कहां चलेंगी हीट वेव, कहां होगी बारिश, उत्तराखंड का मौसम
भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी, यूपी समेत कई राज्यों में हो रही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भी कई राज्यों का मौसम सुहावना बना हुआ। वहीं, उत्तर भारत सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाके धूप से तप रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार 13 जून को चिलचिलाती धूप का प्रकोप जारी रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस रहेगी। यूपी में भी पड़ रही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तेज चिलचिलाती धूप की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। हालांकि आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को बारिश होने के आसार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हीट वेव चलने के आसार
बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के जारी डेटा के मुताबिक ओडिशा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। हालांकि बिपरजॉय तूफान की वजह से राज्य में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा आईएमडी ने इन राज्यों में तीन से चार दिन हीट वेव चलने के आसार जताए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कहां कहां तेज बारिश की उम्मीद
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार केरल, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा तूफान बिपरजॉय की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है। साथ ही देशभर में मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में भी तूफान की वजह से मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में 16-17 जून दक्षिण-पश्चिमी इलाके में तेज बारिश दर्ज होने की संभावना है। विभाग के अनुसार तूफान 16 जून को कमजोर होकर अवसाद Depression के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड में मैदानी इलाके सूखे पड़े हैं और तेज गर्मी हो रही है। वहीं, पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में पहाड़ों में मौसम सुहावना बना हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 13 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी जिले के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इालकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश प्रभावित इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने, 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
14 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के अनेक स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है। ऐसे में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं तेज हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 जून को पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी और मैदान शुष्क रहेंगे। इसी तरह का मौसम 16 जून को ङी रहेगा। 17 जून को राज्य के मैदानी इलाकों में भी बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में 15 से 17 जून तक बारिश प्रभावित इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की स्थिति
मंगलवार 13 जून की दोपहर पौने 12 बजे देहरादून का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 14 जून को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की कमी देखी जा सकेगी। 15 से 17 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 23 से 24 डिग्री रहेगा। 18 से 20 जून तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। देहरादून में 20 जून तक कहीं कहीं बादल रहेंगे। साथ ही 18 से 20 जून तक बारिश भी होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।