उत्तराखंड में दो दिन सर्दी का प्रकोप, मैदानों में कोहरा, फिलहाल बारिश की संभावना कम

तापमान की स्थिति
यदि हम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां दो और तीन जनवरी को ज्यादा सर्दी रहेगी। दो जनवरी की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रहने की संभावना है। कल अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान छह डिग्री ही रहेगा। ऐसे में कल भी ज्यादा सर्दी महसूस होगी। हालांकि दिन में धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है। वहीं, घरों के भीतर ज्यादा सर्दी महसूस हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चार जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक देहरादून में तापमान में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान 18 डिग्री से लेकर 21 डिग्री के करीब होगा। वहीं, न्यूनतम तापमान सात डिग्री के बढ़ते हुए 10 जनवरी को 11 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, छह जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक देहरादून में कहीं कहीं बादल भी छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की संभावना कम ही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।