एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ बीएससी नर्सिंग छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

संस्थान के डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपने रूटीन पर पांच बातों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को आउट ऑफ़ बॉक्स थिंकिंग, प्रजेंस ऑफ़ माइंड, नॉलेज, स्किल एंड पॉजिटिव ऐटिट्यूड का अनुसरण करना चाहिए, तभी वह भविष्य में कुशल प्रोफेशनल्स बन सकते हैं । इस अवसर पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो। गुप्ता ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नर्सेज काफी लम्बे समय तक मरीजों के साथ रहती हैं तो उनको अपने पूरे जुनून और सहानुभूति के साथ मरीजों की देखभाल करनी चाहिए ताकि वह अस्पताल में घर जैसा बेहतर वातावरण महसूस कर सकें।
नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा. स्मृति अरोड़ा ने ऋषिकेश एम्स के लिए चयनित नर्सिंग विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टूडेंट्स को खुद को अन्वेषण करने के कई अवसर मिलेंगे, जो उन्हें स्वयं में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्यकर्मी बनने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर कॉलेज की गतिविधियों को लेकर वृत्तचित्र प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्विनी कुमार दलाल, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो।यूबी मिश्रा, डीन एग्जामिनेशन प्रो। जया चतुर्वेदी, डीन रिसर्च प्रो।वर्तिका सक्सेना, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी प्रो।ब्रिजेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी प्रो।लतिका मोहन, विभागाध्यक्ष बायोकैमेस्ट्री डा. अनीसा आसिफ मिर्जा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, इंग्लिश लैंग्वेज फैकल्टी श्रीकांता शर्मा, नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग प्रथम ईयर की प्रोग्राम लीड असिस्टेंट प्रो. राखी मिश्रा, एसोसिएट प्रो. जेवियर बैल्सियाल, रूपिंदर देयोल, डा राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रो प्रसन्ना जैली, मलार कोडी, डाराज राजेश्वरी, मनीष शर्मा, रुचिका रानी, डा राकेश शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर आस्था, सोनिया, प्रदीप यादव, पूनम, ललिता, श्वेता, प्रह्लाद आदि मौजूद थे।
नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जागरूक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिए लोगों को ग्लूकोमा नामक बीमारी के कारण, आवश्यक सावधानियां, बचाव के उपाय भी बताए गए। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार देरशाम त्रिवेणीघाट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल व डा. अजय अग्रवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की समन्वयक विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीति गुप्ता रहीं। नुक्कड़ नाटक में डॉक्टर सुचारिता, डॉ. श्रेया वर्मा, डॉ. मिताली खुराना,डॉक्टर नीरज व ऑप्टामैट्री ट्यूटर सूर्या कुमार शामिल थे, इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद को लेकर जागरुक किया गया। लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने व समय समय पर नेत्र विशेषज्ञ से परीक्षण कराने की अपील की गई। साथ ही उन्हें इस बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत बीते दिवस आयोजित प्रतियोगिता में तैयार किए गए पोस्टरों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में एम्स नेत्र रोग विभाग के सभी वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए, जिनमें विभागाध्यक्ष
डॉक्टर संजीव मित्तल, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. अनुपम, डॉ.नीति गुप्ता, डॉ. रामानुज सामंता आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।