हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ओरियेंटेशन समारोह, अभिभावक भी हुए शामिल, 12 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम

देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एचएसएमएस) जॉलीग्रांट में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन व इंडक्शन प्रोग्राम के सफल उद्घाटन सत्र का आयोजन किया। बीबीए, बीकॉम ऑनर्स व एमबीए के नए छात्र-छात्राओं में कॉर्पोरेट करियर व भविष्य में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर उत्साह देखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के एचएसएमएस कैंपस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्ति कर किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डायरेक्टर जनरल एकेडमिक डेवलेपमेंट डॉ. विजेंद्र चौहान ने उत्तराखंड में शिक्षा की दृष्टि से ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.स्वामी राम के विजन को सामने रखा। डॉ. चौहान ने कहा कि विश्वविद्यलाय का फोकस अभ्यर्थी के ओवरऑल डेवलेपमेंट पर रहेगा। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व गौरवमयी इतिहास की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने बौद्धिक जिज्ञासा और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने वाला एक समावेशी और नवीन शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी अपील कि है कि वह अपने बच्चों की कॉलेज से समय-समय पर फीडबैक जरूर लें। साथ ही छात्रों से आह्वान किया कि वह अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी समझें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद एचएसएमएस के प्रिसिंपल डॉ. विक्रम सहाय ने नए छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज की फैकल्टी और कर्मचारियों का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान करीब 150 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 12 अगस्त तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों छात्र कई रोमांचक शैक्षिणिक गतिविधियों में भाग लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. सोम आदित्य जुयाल ने मैनेजमेंट प्रोग्राम व एटेंडेस, डॉ.रविंद्र शर्मा ने एंटी-रैगिंग पॉलिसी से रुबरू करवाया साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय एक ‘रैगिंग-मुक्त’ परिसर है, और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या धमकाना सख्त वर्जित है। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कपूर ने किया। इस दौरान कॉलेज की फैकल्टी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।