विश्व पर्यावरण और दुग्ध दिवस पर होगी 21वीं आमंत्रण समर कैंप रोलर स्केटिंग, पर्यावरण को लेकर कई प्रतियोगिताएं, यहां करें आवेदन
विश्व पर्यावरण दिवस और दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में 21वीं आमंत्रण समर कैंप रोलर स्केटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के साथ ही पर्यावरण दिवस और दुग्ध दिवस के दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
इन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
यति स्केट्स और दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स एंड के संस्थापक सचिव अरविंद कुमार गुप्ता के मुताबिक, पिछले दो दशकों से एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड पर्यावरण दिवस का आयोजन एफआरआइ देहरादून में कर रही है। इस बार आंचल के सहयोग से इस दिन से 21वीं समर कैंप रोलर स्केटिंग का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विश्व दुग्ध दिवस भी मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिभागी समर वैली स्केटिंग रिंक में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके तहत रिंक रेस एडजस्टेबल, क्वाड, इनलाइन स्केट्स की प्रतियोगिता होगी। साथ ही तीन समूहों में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
ये होंगे ग्रुप, मिलेगा नगद पुरस्कार
उन्होंने बताया कि इस दिन रैली का आयोजन भी होगा। रैली के दौरान स्केटिंग करने वाले और अन्य बच्चे पर्यावरण और दूध को लेकर स्लोगन, पोस्टर, बैनर प्रदर्शित करेंगे। टॉप 10 स्लोगन धारकों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही तीन समूह अंडर आठ वर्ष, अंडर 14 वर्ष और 14 प्लस वाले बच्चों की क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
संस्था कर रही है इस तरह के आयोजन
उन्होंने बताया कि संस्था ओएनजीसी, समर वैली, जीआरडी अकादमी और टोंसब्रिज स्कूल में रोलर स्केटिंग की कोचिंग कक्षाओं का नियमित रूप से आयोजन कर रही है। इसके अलावाल बारू स्पोर्ट्स क्लब, टोंसब्रिज स्कूल में भी नियमत रूप से साल भर की तैयाकी कराते हैं।
प्रतियोगिता के लिए यहां करें संपर्क
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए शहर में सभी छात्रों का निशुल्क स्वागत किया जाता है। सभी छात्रों को सार्टीफिकेट देने के साथ ही रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा। इच्छुक छात्र यदि स्पोर्ट्स चकराता रोड देहरादून पर संपर्क कर सकते हैं। या मोबाइल नंबर 9877087779 पर कॉल कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि दो जून है। प्रतियोगिता के दिन सीधे भागीदारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।