उत्तराखंड में कर्मचारियों को एक जुलाई से बढ़ी दर से डीए के भुगतान के आदेश जारी
उत्तराखंड में कर्मचारियों की लिए राज्य की स्थापना दिवस से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश कर दिए हैं। इस संबंध में सचिव दिलीप जावलकर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्माचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, उन्हें एक जुलाई से बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसद के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। भारत सरकार ने तीन अक्टूबर 2022 को जारी आदेश में इसमें एक जुलाई से चार फीसद की बढ़ोत्तरी कर 38 फीसद कर दिया था। इसके बाद उत्तराखंड में भी इसी तर्ज पर डीए की मांग की जा रही थी। इस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी और आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदेश देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-DA 38% Nov, 2022
इसके साथ ही सरकार ने राज्य सरकार ने ऐसे सिविल, पारिवारिक पेंशनर के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें ऐसे पेंशनर जिनकी वेंशन सातवें वेतनमान आयोग की संस्तुतियों के क्रम में पुनरीक्षित की गई है, उन्हें भी महंगाई भत्ता एक जुलाई 2022 से 34 फीसद की बजाय अब 38 फीसद के हिसाब से मिलेगा।
पेंशनरों से संबंधित आदेश देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-Adobe Scan 08-Nov-2022 (1)

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



