उत्तराखंड में लगातार पांच दिन भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट, जलमग्रन हो रहा दून शहर, जानिए मौसम का हाल

उत्तराखंड में बारिश अब मुसीबत बनती जा रही है। मैदानी इलाकों में दून शहर के साथ ही हरिद्वार व अन्य इलाकों की सड़कें जलमग्न हो रही है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। ऐसे में लोगों की मुसीबत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लगातार पांच दिन राज्य में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। हालांकि, आज छह जुलाई को उत्तरकाशी और चमोली जिले में बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल से पूरे राज्यभर में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून की सड़कें हो रही हैं जलमग्न
जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान पूरा देहरादून शहर जलमग्न हो रहा है। रिस्पना पुल पर वाहन बहने की स्थिति बन रही है। रायपुर रोड पर भी सड़क की तालाब नजर आ रही है। प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, एश्लेहाल चौक, बहल चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक सुभाष रोड, आराघर, कांवली रोड समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी जलभराव हो रहा है। सड़क से फुटपाथ तक भारी मात्रा में पानी भरने से पैदल चलना तो दूर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। रिस्पना पुल के आसपास भी स्थिति भयावह रही। दो से तीन फीट तक हुए जलभराव में वाहन तैरने लग रहे हैं। ऐसे मे नगर निगम की ओर से मानसून से पहले किए जा रहे दावों की भी हवा निकल गई। शहर की ज्यादातर नालियां चोक थीं और जल निकासी नहीं हो सकी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक दिन पहले बुधवार पांच जुलाई को तेज बारिश की वजह से सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में सड़कों पर भारी मात्रा में पानी आ गया। उसकी पर्याप्त मात्रा में निकासी ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि पानी अधिक बरसने की वजह से सरस्वती विहार के ब्लॉक ए लेन नंबर- 2, ब्लॉक बी, ब्लॉक b1 टेनी स्कॉलर एकेडमी के पास, ब्लॉक सी लेन-1, लेन-2, ब्लॉक डी, न्यू डी ब्लॉक व ब्लॉक इ के कुछ हिस्सों में जलभराव हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 10 जुलाई तक राज्य में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकती है। इस दौरान नदियों और नालों के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में छह जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक हर दिन भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट है। गुरुवार छह जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। सात जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री से लेकर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री रहने की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।