विपक्षी दलों ने कहा-पीएम मोदी की देहरादून रैली हो स्थगित, कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का है खतरा
देहरादून में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में चार दिसम्बर को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को स्थगित करने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा है कि पीएम के आने से देहरादून शहर में भीड़भाड़ होगी तथा राज्य सहित अन्य प्रदेशों की भीड़ एकत्रित होने से राज्य में कोविड संक्रमण फैलने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। इससें पूर्व भी नमस्ते ट्रम्प तथा देश के अनेक भागों में हुई पीएम आदि की चुनावी रैलियों तथा हरिद्वार कुम्भ का खामियाजा देश की जनता भुगत चुकी है। इसलिए पीएम की राज्य के देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली रैली स्थगित होनी चाहिए।
विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि अब अधिकारियों एव सरकार को अपना पूरा ध्यान संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगाना चाहिए। क्योंकि राज्य की जनता का इस सन्दर्भ में बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है। जब सरकार की विफलता के कारण सैकड़ों लोग असमय जान गवा बैठे थे। वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री से तत्काल उक्त रैली स्थगित करने की मांग की है। साथ ही सलाह दी है कि पीएम वर्चुअल रैली सम्बोधित कर अपनी बात रखें।
बैठक की अध्यक्षता सपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एस एन सचान ने की तथा संचालन सीपीएम के नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया। बैठक में सीपीआइ के राज्य सचिव समर भंडारी, ईश्वरपाल, सीपीएम के अनन्त आकाश, सीपीएम (एम एल) के इन्देश मैखुरी, टीएमसी के राकेश पन्त, सपा के डाक्टर आर के पाठक, चेतना के गणेश शंकर आदि ने विचार किए। बैठक समाजवादी पार्टी के परेड ग्राउंड स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।