देहरादून में अंडर-16 क्रिकेट टीम में आनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित खिलाड़ियों के लिए भी मौका, 22 फरवरी से चयन ट्रायल
देहरादून में अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में आज इसका फैसला लिया गया। साथ ही तय किया गया कि जो खिलाड़ी चयन ट्रायल के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए, उन्हें आफ लाइन रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा।
एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप सिंह मल्ल ने बताया कि चयन ट्रायल 22 फरवरी से 26 फरवरी तक माजरा में शिमला बाइपास चौक के निकट आर्यन क्रिकेट एकेडमी मूलचंद एनक्लेव में होंगे। आज इस संबंध में एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि बीसीसीआई एवं उत्तराखंड शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अंडर-16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के उपरांत चार टीमें बनाई जाएंगी। इसके बाद चारों टीमों के एक दूसरे से मैच कराए जाएंगे। ट्रायल मैच के आधार पर देहरादून जिले की टीम का चयन किया जायेगा इस टीम की सूची को अंतरजनपदीय मैचों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) को भेजा जाएगा। यदि किसी कारणवश कोई खिलाड़ी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाया है तो वह अपना आफलाइन रजिस्ट्रेशन 22 फरवरी को ट्रायल स्थल पर करा सकता है। इस ट्रायल के लिए अंडर-14 खिलाड़ी भी अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बैठक में डीसीए अध्यक्ष नीनू सहगल, सहसचिव अनिल डोभाल, उपाध्यक्ष अशवनी
बहुगुणा व संजय कटियार, निदेशक अशोक गुप्ता, अनिल चमोली, राकेश रोगर, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल, मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन विपिन जोशी, अभिषेक चौहान धनपाल खरोला आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।