उत्तराखंड के छात्रों के लिए बढ़ी विदेशों में रोजगार की संभावनाएं, जापान के दल ने किया एसआरएचयू का दौरा
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में जापान के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर विश्वविद्यालय प्रबंधन से मुलाकात की। जापान में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और प्लेसमेंट के अवसरों को लेकर आपसी सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने पर चर्चा हुई। विदेशों में रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे एसआरएचयू सहित उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। यह दौरा विश्वविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट पार्टनर लर्ननेट स्किल्स के सहयोग से आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू में बनेगा ओवरसीज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिवीजन
भविष्य की योजना के रूप में विश्वविद्यालय ने लर्ननेट स्किल्स के साथ मिलकर एक ओवरसीज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिवीजन स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक रोजगार अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
जापानी योजनाओं के तहत युवाओं को मिलेगा मौका
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे पहले से ही भारत, विशेष रूप से उत्तराखंड के युवाओं को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार प्रदान कर रहे हैं। अब जापान सरकार की टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (TITP) और स्पेसिफाइड स्किल्ड वर्कर (SSW) योजनाओं के तहत अधिक भारतीय युवाओं को इंटर्नशिप और रोजगार अवसर देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लाइफ का कंपस के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय दिशा
बैठक के दौरान जापानी नियोक्ताओं, विश्वविद्यालय अधिकारियों और लर्ननेट स्किल्स टीम के बीच कौशल विकास और वैश्विक करियर अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई। प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने कहा कि एसआरएचयू हमेशा से अपने छात्रों को ‘लाइफ का कंपस’ प्रदान करने के मिशन पर कार्यरत है। ऐसा शिक्षा वातावरण जो उन्हें केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि दिशा भी दे। जापानी संस्थानों से यह सहयोग हमारे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने की दिशा दिखाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जापानी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
यूटो तनेदा, लेन्हु क्विन, नात्सुको तानाका, जुंकी अरिकाडो, युइची इदे, यासुको यामामोटो और किनूयो सुगा।
एसआरएचयू की ओर से उपस्थित
प्रति कुलपति डॉ.अशोक कुमार देवराड़ी, महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ. विजेंद्र चौहान, रजिस्ट्रार कमांडर सेनि. चल्ला वेंकटेश्वर, ओएसडी डॉ.मुकेश बिजल्वाण, तथा लर्ननेट स्किल्स से रमेश पेटवाल, पुनीत सिंह, उमा शंकर और संजीव बिंजौला।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




