एक पक्षीय रिपोर्टः बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने ऊर्जा सचिव से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज, वीडियो में देखें बॉबी पंवार ने क्या कहा
उत्तराखंड के चाहे समाचार पत्रों में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर सचिवालय में जाकर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगे हैं। आरोप है कि सचिव ने अपने निजी सचिवों को पंवार को बाहर निकालने के लिए कहा तो उसने उनके साथ भी धक्का मुक्की की। उन्हें सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी भी दी। ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई है। मामले में कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में बॉबी पंवार ने अपनी सफाई दी, साथ ही उन पर लगाए गए आरोपों को झूठा और मनगणंत बताया। उन्होंने ये कहा कि वीडियो फुटेज देख लो। सच्चाई पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। हालांकि, हमने मीडिया में सर्च किया तो बॉबी पंवार के पक्ष को ज्यादातर किसी मीडिया ने नहीं लिखा। इस मामले में ज्यादातर मीडिया ने एक पक्षीय खबर को ही चलाया। ऐसे में हमें बॉबी पंवार का पक्ष जानने के लिए उनकी फेसबुक में की गई वीडियो पोस्ट का सहारा लेना पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉबी पंवार उत्तराखंड के बेरोजगारों की आवाज उठा रहे थे। उन्होंने कई बड़े प्रदर्शन भी किए, लेकिन जब वह टिहरी लोकसभा का चुनाव लड़े तो उन पर सत्ताधारी दल के इशारे पर वोट काटने के आरोप लगे। हालांकि वे बेरोजगारों की बात कर रहे थे और उसी मुद्दे पर उन्होंने चुनाव लड़ा। बॉबी पंवार बताएंगे तो हम उनके इस संबंध के बयान को भी लिख देंगे। साथ ही यदि वह कहते हैं कि उन्होंने मारपीट या अभद्रता नहीं की, उसे भी हम लिख देंगे। फिलहाल मारपीट और अभद्रता की या नहीं, ये जांच का विषय है, लेकिन यदि किसी ने अभद्रता की तो वह गलत है। हालांकि, बॉबी पंवार खुद कह रहे हैं कि वीडियो फुटेज देख लो क्या हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून कोतवाली में दर्ज की गई शिकायत
ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने एसएसपी को बताया कि बुधवार छह नवंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे सचिव मीनाक्षी सुंदरम विश्वकर्मा भवन स्थित अपने कक्ष में बैठे थे। उसी वक्त बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ मिलने आए। समय मिलने पर सचिव ने तीनों लोगों को अपने कक्ष में बुला लिया। आरोप है कि बॉबी पंवार और उसके दोनों साथी सचिव सुंदरम से दुर्व्यवहार करने लगे। उनसे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप ये भी हैं कि इस दौरान सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को अंदर बुलाया और तीनों को बाहर भेजने के लिए कहा। दोनों जब उन्हें बाहर करने लगे तो बॉबी पंवार और उसके साथियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि उनके साथ मारपीट की और सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी भी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायत में आगे कहा गया कि, आरोपी बॉबी पंवार से उन्होंने अपनी जान का खतरा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए बॉबी पंवर ही जिम्मेदार होगा। उन्होंने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में यह व्यक्ति इस तरह का कृत्य कार्यालय के किसी कर्मचारी या अन्य किसी व्यक्ति के साथ न कर सके। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियोः बॉबी पंवार का पक्ष
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा अपराध संख्या 475/24 के तहत धारा 115 (2), 352, 351 (3), 121 (1), 132, और 221 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।