परिवार गया दिल्ली में, घर को खंगाल गए थे चोर, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार
देहरादून के रायवाला क्षेत्र में मकान से चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि वह अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त की गई वैगनआर कार के साथ ही गहने भी बरामद किए। आरोपी पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक खैरी खुर्द निवासी मोहन शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि वह 14 फरवरी को परिवार के सात दिल्ली गए थे। 27 फरवरी को लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। भीतर पूरा घर खंगाला हुआ था। घर से जेवर और आभूषण गायब मिले।
इस मामले में करीब 125 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही जेल से छूटे चोरी के आरोपियों की जांच की गई। कुछ नाम प्रकाश में आने पर पता चला कि उक्त वारदात को फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ ही उसके अन्य तीन साथियों अंजाम दिया। जांच में पता चला कि 16 फरवरी को इसी तरह की चोरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भी हुई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी में प्रयुक्त की गई वैगनआर भी बरामद की गई। साथ ही उससे चोरी का सामान बरामद किया गया। उसके तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
फरार आरोपी
1-गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
2-इमरान पुत्र एहसान निवासी अलमारी वाली गली मच्छी बाजार रुड़की हरिद्वार।
3-लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
रायवाला में चोरी के संबंधित बरामदगी
1-दो अंगूठी पीली धातु (सोना)
2-एक चैन पीली धातु (सोना)
3-एक मंगलसूत्र पीली धातु (सोना)
4-दो जोड़ी टॉप्स पीली धातु (सोना)
5-एक चैन मय पेंडल पीली धातु (सोना)
ज्वालापुर में चोरी के संबंधित बरामदगी
1-एक चैन पीली धातु (सोना)
2-दो अंगूठी पीली धातु (सोना)
3-एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु (सोना)
4-एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु (सोना)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।